You are currently viewing Vivo X90 सीरीज हुई लॉन्च तो Samsung Galaxy S23 के रेंडर्स ने किया एक्साइटेड, देखें फीचर्स

Vivo X90 सीरीज हुई लॉन्च तो Samsung Galaxy S23 के रेंडर्स ने किया एक्साइटेड, देखें फीचर्स

[ad_1]

Vivo X90 Series: वीवो एक्स90 5जी सीरीज 22 नवंबर 2022 को चीन में लॉन्च किया गया. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Vivo X90 5G, Vivo X90 Pro 5G और Vivo X90 Pro+ 5G को पेश किया गया हैं. दूसरी तरफ, Samsung Galaxy S23 सीरीज पिछले कई दिनों से खबरों में बनी हुई है. इस में तीन स्मार्टफोन्स Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक फोन्स की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. आइए दोनों सीरीज के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Vivo X90 Series Price and Availability (कीमत और उपलब्धता)

Vivo X90 5G फोन को चीन में 4 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. फोन के 8GB + 128GB की कीमत CNY 3,699 (करीब 42,320 रुपये), 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,999 (करीब 45,759 रुपये), 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,499 (करीब 51,462 रुपये) और 12GB + 512GB की कीमत CNY 4,999 (करीब 57,182 रुपये) है. फोन की प्री-बुकिंग 22 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जबकि सेल 30 नवंबर से शुरू की जायेगी.

Vivo X90, Vivo X90 Pro 5G Specifications (स्पेसिफिकेशंस)

News Reels

वीवो एक्स90 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले का रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimesnity 9200 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में Zeiss T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा है. फोन की बैटरी 4,810mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें से Vivo X90 Pro 5G के साथ  50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. 

Vivo X90 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

Vivo X90 Pro+ स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड OriginOS 3 के साथ आता है. इसमें 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले, 2K रेजलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Zeiss T क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50MP पोट्रेट सेंसर और 64MP का पेरिस्कोप लेंस 10x ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल है. फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा, बैटरी 4,700mAh, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसमें 200MP का कस्टम Samsung ISOCELL सेंसर मिल सकता है, जिसमें दो सेंसर होंगे. इतना ही नहीं इसमें पिक्सल-बाइन्ड रेजलूशन वाला 50MP का लेंस दिया भी दिया जा सकता है. इसके जरिए यूजर्स लो-लाइट में शानदार फोटो क्लिक कर पाएंगे. साथ ही, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकती है. इसका कैमरा 10x जूम सपोर्ट कर सकता है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस 23 अल्ट्रा को 6.6 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा. हैंडसेट में 8GB RAM और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है. 

गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा की लॉन्च डेट

गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है. अगर लीक्स की मानें तो फोन को अगले साल 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 70,000 से 1,00,000 रुपये के बीच हो सकती है.

यह भी पढ़ें-

Elon Musk ने पहले करीब 5000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, अब भारत से करेंगे कई इंजीनियर्स की भर्ती

[ad_2]

Source link

Leave a Reply