You are currently viewing Meta AI Chatbot हुआ रिलीज, ChatGPT और Gemini को मिलेगी कड़ी टक्कर

Meta AI Chatbot हुआ रिलीज, ChatGPT और Gemini को मिलेगी कड़ी टक्कर

[ad_1]

Meta: Open AI के ChatGPT और Google के Gemini को टक्कर देने के लिए मेटा ने लार्ज लैंग्वेज मॉडल की इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है. चैटजीपीटी और जेमिनी जैसी एआई मॉडल पर मेटा पिछले कई महीनों से काम कर रही है. अब मेटा ने अपने कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स के लिए मेटा चैटबॉट को रिलीज किया है. मेटा ने अपने मेटा एआई को सीधा व्हाट्लऐप में पेश किया है. इससे यूज़र्स के लिए मेटा एआई का इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाएगा.

मेटा ने फिलहाल अपने एआई मॉडल को व्हाट्सऐप के बीटा यूज़र्स के लिए जारी किया है, और आने वाले वक्त में आम यूज़र्स के लिए भी जारी कर सकती है, हालांकि, अगर आप बतौर व्हाट्सऐप बीटा यूज़र्स मेटा एआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसका तरीका बताते हैं.

व्हाट्सऐप पर मेटा एआई चैटबॉट कैसे इस्तेमाल करें

स्टेप 1: व्हाट्सऐप पर बॉटम राइट कॉर्नर पर मेटा एआई का एक नया आइकन देखने को मिलेगा.

स्टेप 2: आपको मेटा एआई चैटबॉट की टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करें.

स्टेप 3: इसके बाद, आपके इनबॉक्स में मेटा एआई के साथ एक नया चैट दिखेगा. वहां आप अपने सवालों को लिख सकते हैं, जिसका जवाब मेटा एआई व्हाट्सऐप में ही भेज देगा.

मेटा एआई चैटबॉट के फंक्शन्स चैटजीपीटी, जेमिनी, क्लाउड और अन्य एआई असिस्टेंट सर्विस जैसा ही है. मेटा एआई भी कंपनी द्वारा डेवलप किए गए LLaMA मॉडल पर काम करती है. 

मेटा एआई के फीचर्स

  • मेटा एआई चैटबॉट आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बहुत सारे टास्क को पूरा कर सकता है. इसके जरिए यूज़र्स चैटजीपीटी और जेमिनी की तरह व्हाट्सऐप में ही किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हैं. 
  • मेटा एआई का इस्तेमाल करके यूज़र्स इमेज भी जनरेट कर सकते हैं. 
  • यह कोड भी लिख सकता है और प्रोग्राम को डीबग करने में आपकी सहायता कर सकता है. 
  • यह चैटबॉट विभिन्न भाषाओं में टेक्स्ट का अनुवाद भी कर सकता है.

इंस्टाग्राम और फेसबुक में भी आएगा एआई?

फिलहाल, व्हाट्सऐप के बीटा यूज़र्स मेटा एआई में टेक्स्ट फॉर्मेट के जरिए अपने सवाल पूछ सकते हैं. मेटा एआई अभी इमेज और ऑडियो के जरिए इनपुट एक्सेप्ट नहीं कर रहा है, लेकिन भविष्य में यूज़र्स लिखने के साथ-साथ बोलकर और इमेज के जरिए भी अपने सवालों को पूछ पाएंगे.

आने वाले वक्ट में ऐसा भी हो सकता है कि मेटा अपने एआई चैटबॉट को व्हाट्सऐप के साथ-साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध करवा दे. अगर ऐसा होता है तो आम यूज़र्स के लिए एआई का रोज़मर्रा जीवन में इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज की 10 खास बातें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply