You are currently viewing शुरू हुई इस सस्ते 5G फोन की सेल, 3 कलर और स्टोरेज वेरिएंट का है ऑप्शन

शुरू हुई इस सस्ते 5G फोन की सेल, 3 कलर और स्टोरेज वेरिएंट का है ऑप्शन

[ad_1]

Vivo T2 X 5G Price In India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में एक सस्ता 5G फोन बाजार में लॉन्च किया था. आज से Vivo T2 X 5G की सेल शुरू हो गई है. आप स्मार्टफोन को वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते है. इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को सेल के पहले दिन ही एक खास ऑफर दिया जा रहा है. जानिए इस बारे में

ये है खास ऑफर

Vivo T2 X 5G को अगर आप HDFC या ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर के खरीदते है तो आपको 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. Vivo T2 X 5G को कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था जिसमें 4/128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये, 6/128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8/128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. आप चाहे तो स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है. मोबाइल फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. Vivo T2 X 5G में 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन को आप गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. 

10 हजार के बजट में ये फोन भी है बढ़िया ऑप्शन

अगर आप 10 हजार रुपये के बजट में अपने लिए नया फोन ढूंढ रहे हैं तो POCO M4 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. मोबाइल फोन को आप ब्लू, ब्लैक और येलो कलर में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में कब लॉन्च होगा Netflix का सबसे सस्ता प्लान? इन देशों में पहले से है उपलब्ध

[ad_2]

Source link

Leave a Reply