You are currently viewing एपल ने यह काम किया और फिर बाकी टेक कंपनियों की तरह छंटनी की जरूरत नहीं पड़ी

एपल ने यह काम किया और फिर बाकी टेक कंपनियों की तरह छंटनी की जरूरत नहीं पड़ी

[ad_1]

Tech Layoffs : पिछले कुछ समय से बड़ी-बढ़ी टेक कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. यह छंटनी कब तक चलेगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. सामने आई जानकारी के अनुसार, Google, Amazon, Microsoft जैसी टेक दिग्गज कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी की. इस वजह से टेक इंडस्ट्री के लोगों की सांसे रुकी हुई हैं, वो नहीं जानते हैं कि कब उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा. कुछ लोगो को लग रहा था कि एपल (Apple) भी कर्मचारियों की छंटनी करेगा, जबकि ऐसा नहीं हुआ. खुशी की बात यह है कि फ्यूचर में भी एपल का ऐसा करने का कोई प्लान नहीं है. इसी के साथ सवाल यह है कि एपल ने बाकी कंपनियों की तरह अपने कर्मचारियों को क्यों नहीं निकाला?

Apple के CEO, टिम कुक ने कहा है कि छंटनी एक आखिरी उपाय है, और वह कर्मचारियों को निकालने के बजाय अन्य तरीके खोजेंगे. इससे यह भी पता चलता है कि उन्होंने पूरी तरह से छंटनी की संभावना को मना नहीं किया है, लेकिन अभी के लिए, एपल के कर्मचारी चैन की सांस ले सकते हैं. आइए इस खबर में एपल के अभी तक छंटनी नहीं करने की वजह जानते हैं. आखिर क्यों अभी तक एपल आर्थिक मंदी से प्रभावित नहीं हुआ है?

एपल के CEO ने खुद अपनी कम की सैलरी

Apple के सीईओ टिम कुक ने खुद से वेतन में कटौती की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुक को लगता है कि उनकी सैलरी काफी अधिक है. इस वजह से उन्होंने अपनी सैलरी में कटौती की, और उनके मुआवजे के पैकेज में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती होगी. अब उनका मुआवजे का पैकेज कुल मिलाकर 49 मिलियन (4.9 करोड़) अमरीकी डालर होगा. वहीं, 2022 में, कुक को 99.4 मिलियन (9.94 करोड़ ) अमरीकी डालर का वेतन पैकेज मिला था. 2021 में, टिम कुक का कुल मुआवजा पैकेज लगभग 98.7 मिलियन (9.87 करोड़) अमरीकी डालर था.

live reels News Reels

एपल ने जरूरत से ज्यादा नहीं की भर्ती

हाल ही में टेक छंटनी के पीछे एक बड़ी वजह कई लोगो को काम पर रख लेना भी है. कॉविड के समय वर्क फ्रॉम होम के चलते कंपनियों ने ढेरों लोगों की भर्तियां कर ली. हालांकि एपल ने ऐसा नहीं किया. 

एपल ने फ्रीबीज पर नहीं किए पैसे खर्च

अन्य प्रमुख टेक कंपनियों की तरह एपल अपने कर्मचारियों को फ्री लंच नहीं देता है, जिससे कंपनी को काफी राशि बचाने में मदद मिलती है. 

यह भी पढ़ें – इस एप का AI टूल ब्रेकअप के बाद आपके एक्स-प्रेमी को सांप और कुत्ता बना देगा!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply