You are currently viewing डिब्बे में बंद 50 हजार का यह आईफोन 5 करोड़ से ज्यादा में बिकेगा, आखिर क्यों है इसकी इतनी कीमत?

डिब्बे में बंद 50 हजार का यह आईफोन 5 करोड़ से ज्यादा में बिकेगा, आखिर क्यों है इसकी इतनी कीमत?

[ad_1]

IPhone 2007 Model : दुनिया का पहला आईफोन को 2007 में पेश किया गया था. अब दुनियाभर में आईफोन लोकप्रिय है. हर साल कई लोग आईफोन की नई सीरीज का इंतजार करते हैं, जिसकी कीमत पहली सीरीज के मुकाबले ज्यादा ही होती है. नई सीरीज आने पर पुराने आईफोन की कीमत में कमी हो जाती है, लेकिन आपको कैसा लगेगा अगर हम कहें कि एक 2007 के आईफोन मॉडल की कीमत 50,000,00 रुपये लगाई गई है. यह आईफोन का पहला मॉडल है.  फोन कॉस्मेटिक टैटू आर्टिस्ट करेन ग्रीन का है. आर्टिस्ट को यह फोन 16 साल पहले तोहफे में मिला था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैटू आर्टिस्ट करेन ग्रीन के दोस्तों ने उन्हें 2007 में फर्स्ट जेन का आईफोन गिफ्ट किया था. फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन, 2 मेगापिक्सल का कैमरा और सफारी वेब ब्राउजर दिया गया है. नीलामी में मांगी गई कीमत 50,000,00 रुपये है, जो कि इसकी एक्चुअल कीमत से 80 परसेंट ज्यादा है.

ग्रीन ने आईफोन को ओपन क्यों नहीं किया?
जब ग्रीन के दोस्तों ने उन्हें यह फोन गिफ्ट किया तो वो इस आईफोन का इस्तेमाल करने के लिए काफी एक्साइटेड थी. हालांकि उन्होंने इसे नहीं खोला, क्योंकि उसके पास पहले से ही वेरिज़ोन के साथ तीन फोन लाइनें थीं, और उस समय आईफ़ोन केवल एटी एंड टी का इस्तेमाल कर सकते थे. फोन लाइनों की समाप्ति फीस से बचने और अपने फोन नंबर खोने के जोखिम को खत्म करने के लिए, ग्रीन ने आईफोन को सालों तक बंद रखने का फैसला लिया था. 

सालों बाद, ग्रीन ने एक बंद डब्बे वाले आईफोन को ईबे (eBay) पर 10,000 डॉलर में लिस्टेड देखा तो उससे उन्हें अपने गिफ्ट की याद आई. उन्होंने अपने बेटे को फोन को शेल्फ से लाने के लिए कहा और जांच की कि क्या फोन अभी भी बंद है. ग्रीन 2019 में टीवी शो “डॉक्टर एंड द दिवा” में अपने आईफोन को लेकर गई, जहां उन्हें पता चला कि आईफोन की अनुमानित कीमत 5000 डॉलर (लगभग 4 लाख) है. कीमत सुनने के बाद ग्रीन ने फोन को और अधिक वर्षों तक अपने पास रखने का फैसला किया.

live reels News Reels

नीलामी में कीमत
कुछ समय बाद ग्रीन को अपना कॉस्मेटिक टैटू स्टूडियो का बिजनेस शुरू करना था, जिसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. इस वजह से अपने आईफोन की अच्छी कीमत पाने के लिए वो इसे बेचने गई. ग्रीन ने बिजनेस इनसाइडर को फोन बेचते हुए बताया, “अगर मैं अगले 10 साल तक फोन को अपने पास रोक पाती तो मैं ऐसा जरूर करती.” अब यूएस में एलसीजी नीलामी ने ग्रीन के आईफोन की नीलामी का फैसला किया है. 2 फरवरी को बोली 2,500 डॉलर (लगभग 2 लाख) पर थी और 19 फरवरी को नीलामी में 50,000 डॉलर (5 करोड़) या उससे अधिक मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें – बड़े कैमरे छोड़िए आईफोन 14 Pro से शूट हुई पूरी फिल्म, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर का कमाल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply