You are currently viewing WhatsApp पर मिलेगा धमाल फीचर, यूजर स्टेटस पर शेयर कर पाएंगे Voice Notes

WhatsApp पर मिलेगा धमाल फीचर, यूजर स्टेटस पर शेयर कर पाएंगे Voice Notes

[ad_1]

WhatsApp Feature: वॉट्सएप अपने यूजर्स को और बेहतर बनाने का काम कर रही है. कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले ही सभी यूजर्स के लिए Poll और Community जैसे शानदार फीचर रोलआउट किए हैं. अब कंपनी एक और धुआंधार फीचर पर काम कर रही है. इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स वॉइस नोट्स को स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे. अगर अभी तक की बात की जाए तो वर्तमान में वॉट्सएप पर केवल फोटो, लिंक, टेक्स्ट और वीडियो को स्टेटस पर शेयर किया जा सकता है. वॉट्सएप पर ये स्टेटस 24 घंटे तक रहते हैं. इसके बाद में ऑटोमैटिक तौर पर डिलीट हो जाते हैं.

वॉट्सएप वाइस स्टेटस फीचर

WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया गया है कि वॉट्सएप ने iOS बीटा यूजर्स के लिए वॉइस स्टेटस फीचर पेश किया है. यूजर्स केवल 30 सेकेंड का वॉइस स्टेटस पर शेयर कर पा रहे हैं. फिलहाल, यह फीचर टेस्टिंग जोन में है, इसकी टेस्टिंग हो रही है. उम्मीद है कि वॉइस स्टेटस फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.

माइक्रोफोन आइकन होगा शो

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जब वाइस स्टेटस फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा, तब उन्हें स्टेटस सेक्शन में माइक्रोफोन आइकन शो होगा. इस आइकॉन पर क्लिक कर यूजर वॉइस नोट रिकॉर्ड करके शेयर कर पाएंगे. बता दें कि वॉट्सएप ने इस महीने की शुरुआत में पोल फीचर पेश किया था. इस फीचर के से यूजर सिंगल व ग्रुप चैट में पोल के ज़रिए सवाल पूछ सकते हैं. यूजर्स को पोल में 12 ऑप्शन जोड़ने की सहूलियत मिली है.

ये फीचर भी आने वाले हैं 

वॉइस स्टेटस फीचर के साथ-साथ वॉट्सएप कॉल टैब फीचर पर भी काम कर रहा है. इस फीचर को साइड-बार में जोड़ा जा रहा है, जहां से यूजर्स चैट लिस्ट, स्टेटस देखने के साथ कॉल हिस्ट्री भी देख पाएंगे. इसके अलावा स्क्रीन लॉक फीचर को भी लॉन्च करने की प्लानिंग हो रही है. स्क्रीन लॉक फीचर से यूजर डेस्कटॉप पर वॉट्सएप को लॉक कर पाएंगे. फिलहाल, दोनों फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. अनुमान है कि कॉल टैब को दिसंबर की शुरुआत में रोलआउट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ट्रेन की वेटिंग टिकट नहीं हुई कन्फर्म तो मिलेगी Free Flight Tickets, यह एप दे रही सुविधा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply