You are currently viewing Vivo Y11 के 2023 मॉडल की डिटेल लीक, जानिए कब होगा लॉन्च और क्या होंगे फीचर्स?

Vivo Y11 के 2023 मॉडल की डिटेल लीक, जानिए कब होगा लॉन्च और क्या होंगे फीचर्स?

[ad_1]

Vivo Y11 (2023) : वीवो जल्द ही Y अपनी सीरीज के एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. लीक हुई जानकारी के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने अपने 2019 में लॉन्च किए Vivo Y11 के अपग्रेडेड मॉडल के तौर पर Vivo Y11 (2023) को इस साल पेश करने की प्लानिंग की है. Vivo Y11 (2023) को बजट या मिड बजट रेंज में पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं कि फोन कब तक लॉन्च किया जाएगा और इसमें क्या फीचर्स मिल सकते हैं. 

Vivo Y11 (2023) के अनुमानित फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले
  • प्रोसेसर : मीडियाटेक का प्रोसेसर
  • ऑपरेटिंग : Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS
  • बैटरी : 5,000mAh की बैटरी
  • चार्जिंग : 18W फास्ट चार्जिंग

Vivo Y11 की डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट कर सकती है. लीक्स की मानें तो फोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. फोन की रैम को 4GB तक एक्सपेंड करने का ऑप्शन भी मिल सकता है. वीवो के इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल सकता है. 

कब होगा लॉन्च ?

Vivo Y11 (2023) को बजट रेंज में ही लॉन्च किया जायेगा. फोन को मार्च के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, फोन को पहले चीनी चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया जाएगा और बाद में ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है. फोन दो या तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है.

Samsung Galaxy M14 5G हुआ लॉन्च

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने 2023 के Galaxy M सीरीज के पहले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14 5G को लॉन्च कर दिया है. हालांकि, यह फोन अभी भारत में नहीं बल्कि यूक्रेन में लॉन्च हुआ है. उम्मीद है कि फोन को जल्द ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा. फोन के डिजाइन की बात की जाए तो यह Galaxy A14 5G की तरह है. बता दें कि A सीरीज के Galaxy A14 5G को कंपनी ने साल की शुरुआत में पेश किया था. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – सैमसंग ने लॉन्च किया साल का पहला M Series स्मार्टफोन, इतनी कीमत में मिली 6000mAh बैटरी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply