You are currently viewing Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिल सकता है iPhone 14 Series का यह फीचर, ऐसे करता है काम

Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिल सकता है iPhone 14 Series का यह फीचर, ऐसे करता है काम

[ad_1]

Samsung Galaxy S23: एपल के स्मार्टफोन दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. इसकी वजह इनके खास फीचर्स हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग कंपनी अपने स्मार्टफोन में एपल के कुछ खास फीचर्स लेकर आ रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि सैमसंग कम्पनी अपनी अपकमिंग Samsung Galaxy S23 सीरीज एपल का एक खास फीचर देने वाली है. इस फीचर का नाम है सैटेलाइट कम्युनिकेशन (Satellite Communication). इस फीचर के ज़रिए से यूजर बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में भी इमरजेंसी कॉल लगा सकेंगे. आइए इससे जुड़ी डिटेल्स जानते हैं.

यूनिक सेटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपनी अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में आईफोन 14 सीरीज का Unique Satellite Communication (यूनिक सेटेलाइट कम्युनिकेशन) फीचर देने जा रही है. खबर है कि सैमसंग कंपनी ने इस खास फीचर के लिए Iridium Communications के साथ पार्टनरशिप की है. इरीडियम कम्युनिकेशंस कंपनी 66 low-orbit सेटेलाइट के जरिए वॉइस कॉलिंग और डेटा कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइड करती है.

ये कम्पनी कर रही हैं सैटेलाइट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल

News Reels

दूसरी तरफ एपल कम्पनी सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबल स्टार कंपनी के साथ काम कर रही है. एपल और सैमसंग से अलग कुछ समय पहले चीनी कंपनी Huawei भी इस फीचर पर काम कर चुकी है. चीनी कम्पनी ने अपने लेटेस्ट Mate 50 और Mate 50 Pro स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया है. हुवावे ने इस फीचर के लिए Beidou सैटेलाइट का उपयोग किया था.

अमेरिका और कनाडा तक फीचर है सीमित

खबर यह भी है कि आईफोन 14 सीरीज के साथ आने वाला सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. हालांकि, ऐसी रिपोर्ट्स मिल रही हैं कि एपल जल्द ही इस फीचर को अन्य देशों में भी रोल आउट करने की तैयारी में है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सैमसंग सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर के तहत कॉल के साथ-साथ टेक्स्ट मैसेज भेजने और लो-रेजलूशन वाली तस्वीरें शेयर करने की भी सुविधा दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें-

WhatsApp ‘मैसेज योरसेल्फ’ फीचर यूजर्स के लिए रोल आउट, जानें इस्तेमाल का तरीका

[ad_2]

Source link

Leave a Reply