You are currently viewing Netflix और Hotstar की राह पर अमेजन प्राइम वीडियो, सस्‍ते प्‍लान में दिखाएगा विज्ञापन; यहां जाने

Netflix और Hotstar की राह पर अमेजन प्राइम वीडियो, सस्‍ते प्‍लान में दिखाएगा विज्ञापन; यहां जाने

[ad_1]

Prime Video : अमेजन प्राइम वीडियो में अब बड़े बदलाव होने वाले है, जिसका सीधा असर प्राइम वीडियो व्यूअर्स पर पड़ेगा. जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी और फिर व्यूअर्स की लगातार घटती संख्या की वजह से अमेजन प्राइम वीडियो भी वॉल्ट डिज्जनी और नेटफ्लिक्स की राह पर चल पड़ा है.

अमेजन के इन बदलाव के बाद प्राइम वीडियो व्यूअर्स को अब ज्यादा पैसे देने होंगे या फिर उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा वीडियो देखने होगे. ऐसी दोनों ही स्थिति में व्यूअर्स के मनोरंजन का मजा किरकिरा होने वाला है. आइए जानते हैं आखिर अमेजन किन करणों से ये बदलाव करने वाला है और इसकी शुरुआत किन देशों से होने वाली है.

प्राइम वीडियो में क्या होंगे बदलाव?

रायटर्स की रिपोर्ट की मानें, तो प्राइम वीडियो के सस्ते प्लान में ऐड डिस्प्ले किया जा सकता है. मतलब प्राइम वीडियो पर विज्ञापन को दिखाया जाएगा. विज्ञापन दिखाने का प्लान कुछ वक्त पहले Netflix ने शुरू किया था. Netflix की तरह प्राइम वीडियो भी अगले साल यानी 2024 से विज्ञापन दिखाना शुरू कर सकता है.

इसकी शुरुआत यूएस, यूके, जर्मनी और कनाडा से होगी. जबकि इसके बाद इसे फ्रांस, इटली, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको में रोलआउट किया जा सकता है. अगर आप ऐड फ्री सर्विस का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी. हालांकि भारत को लेकर फिलहाल कोई जिक्र नहीं किया गया है.

देनी होगी इतनी फीस

अमेजन प्राइम ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 2.99 डॉलर प्रति माह चार्ज देना होगा. मौजूदा वक्त में मंथली प्राइम सब्सक्रिप्शन 14.99 डॉलर प्रतिमाह है. जबकि सालाना सब्सक्रिप्शन प्राइस 139 डॉलर है. ऐसे में अगले साल से यूजर्स को मंथली 14.99 डॉलर की जगह 17.98 डॉलर देने पड़ सकते हैं. जबकि सालाना आधार पर 139 डॉलर की जगह 141.99 डॉलर देना पड़ सकता है.

अमेजन क्यों उठा रहा है ये कदम

कोरोना महामारी के बाद से ही OTT प्लेटफॉर्म पर व्यूअर्स की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आपको बता दें कोरोना की शुरुआत में जब दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन था, तब OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ था, लेकिन महामारी के कम होने के साथ इनकी संख्या में गिरावट देखने को मिली. ऐसे में अपने खर्च पूरे करने के लिए नेटफ्लिक्स के बाद अमेजन को भी ये कदम उठाना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें : 

क्यों दनादन बंद हो रही हैं स्मार्टफोन कंपनियां? 2017 से अब तक 500 ब्रांड पर लग चुका है ताला

[ad_2]

Source link

Leave a Reply