You are currently viewing FasTag की होगी होम डिलीवरी, जानें इसे Online बुक करने का तरीका

FasTag की होगी होम डिलीवरी, जानें इसे Online बुक करने का तरीका

[ad_1]

FasTag Online Booking: जमाना हाईटेक होता जा रहा है. अब फास्टैग टोल प्लाजा पर रुक कर वक्त की बर्बादी नही होती है. फास्टैग के जरिए अब बिना वक्त बर्बाद किए कुछ ही सेकेंड्स में टोल टैक्स का पेमेंट ऑटोमेटिकली हो जाता है. इसके लिए आपको वाहन से बाहर भी नहीं निकलना पड़ता. यह  खुद ब खुद पलक झपकते ही आपके अकाउंट से पैसे डिडक्ट कर लेता है. फास्टैग आने के बाद से टोल प्लाजा पर लगने वाले समय में कटौती हुई है. 

हालांकि अभी भी बहुत से लोगों के वाहन पर फास्टैग नहीं है. अगर आप भी अपने वाहन पर fastag लगवाना चाहते हैं और समय न मिलने के कारण या किसी और दिक्कत के चलते लगवाने का समय नहीं मिल पा रहा है तो आप इसे सीधा अपने घर भी मंगवा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है इसे ऑनलाइन घर मंगवाने का प्रोसेस. 

Paytm से करें ऑर्डर 
आज हम आपको उन स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपना fastag सीधा अपने घर पर डिलीवर करवा सकते हैं. इस fastag को लगाकर आप किसी भी टोल प्लाजा को बड़ी आसानी से और जल्दी पार कर सकते हैं. अब सवाल आता है कि इसे ऑर्डर कैसे करें? दोस्तों, अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो इसके माध्यम से भी आप फास्टैग को सीधा अपने घर मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा और कुछ ही मिनटों में आपका fastag ऑर्डर हो जाएगा. नीचे उन स्टेप्स को बताया जा रहा है जिन्हे फॉलो करके आपको अपना fastag आर्डर करना है.

ऐसे करें अपने Fastag की बुकिंग 

News Reels

  • FasTag बुक करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपना Paytm ऐप ओपन करना होगा.
  • Paytm ओपन होने के बाद अब आपको टिकट बुकिंग वाले सेक्शन में जाना होगा.
  • यहां आने के बाद आपको काफी सारे ऑप्शंस देखने को मिलेंगे जिमनें से आपको बाय फास्टैग (Buy FasTag) ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. 
  • इतना करते ही अब आपसे आपके वाहन की डिटेल्स मांगी जाएगी. आपको यहां अपने वाहन की डिटेल्स भर देना है. 
  • डीटेल्स भरने के बाद आपको एक पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. पेमेंट ऑप्शन के नीचे.आपको ऐड्रेस भरने का भी ऑप्शन दिया जाता है. ऐड्रेस भरने और पेमेंट करने के बाद कुछ ही टाइम में आपका फास्टैग आपके घर डिलीवर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें –

एक साथ दो स्मार्टफोन में हो सकेगा वॉट्सएप का इस्तेमाल, जानें इसकी सीक्रेट ट्रिक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply