You are currently viewing ChatGPT ने बताया ‘वैलेंटाइन डे’ विश करने का बेस्ट तरीका

ChatGPT ने बताया ‘वैलेंटाइन डे’ विश करने का बेस्ट तरीका

[ad_1]

Best Way to wish Valentine Day: अगर आप टीवी या इंटरनेट से लगातार जुड़े रहते हैं तो आपने ‘चैट जीपीटी’ नाम का शब्द और इसके बारे में कुछ न कुछ हाल फिलहाल में जरूर सुना और पढ़ा होगा. चैट जीपीटी ओपन एआई का एक चैटबॉट है जिसमें कंपनी ने पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया है. ये चैटबॉट इतना सक्षम है इसने मेडिकल, लॉ, एमबीए जैसे कई बड़े-बड़े एग्जाम क्रैक कर लिए हैं. चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल भी अपना AI टूल Bard पेश कर चुका है. गूगल के बाद आप ओपेरा भी अपने ब्राउजर में चैट जीपीटी जैसा टूल लेकर आने वाला है. दरअसल, सभी टेक दिग्गज इस तरह के AI टूल को अपने ब्राउजर पर लाने की सोच रहे हैं क्योंकि चैट जीपीटी ने बेहद कम समय में वो पापुलैरिटी हासिल कर ली है जो बड़े-बड़े टेक जॉइंट नहीं कर पाए. 

चैट जीपीटी की क्षमताओं को और गहराई से जानने के लिए आज हमने इस चैटबॉट से ये पूछा कि एक व्यक्ति को अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे किस तरह विश करना चाहिए? चैट जीपीटी ने इस सवाल का जवाब बेहद कॉन्साइज और सरल तरीके से दिया. 

इस तरह विश करना चाहिए वैलेंटाइन डे- ChatGPT

ओपन एआई के चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ ने बताया की अपने पार्टनर को आप वैलेंटाइन डे विश एक लव लेटर, गिफ्ट, सरप्राइज डेट, रोमांटिक चीजें करके या उनके लिए डिनर या ब्रेकफास्ट बनाकर कर सकते हैं. चैटबॉट ने ये भी बताया कि दोनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका वैलेंटाइन डे विश करने का तरीका एकदम यूनिक और मेमोरेबल होना चाहिए. आप दोनों की पसंद के हिसाब से कुछ भी यूनिक कर सकते हैं.

live reels News Reels

क्यों चैट जीपीटी को पसंद कर रहे लोग

चैट जीपीटी को पसंद करने का सबसे सरल जवाब यही है कि ये गूगल से बेहतर तरीके से आपको सवालों के जवाब दे रहा है. जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं कि किस तरह इसने बेहद कम शब्दों में ये बता दिया कि कैसे वैलेंटाइन डे पार्टनर को विश करना चाहिए. जबकि गूगल पर आप यही चीज सर्च करते हैं तो गूगल आपको कई सारे लिंक्स और जानकारी देने लगता है जो टाइम कंजूमिंग प्रोसेस है.

डिस्क्लेमर! OpenAI के ChatGPT पर सवाल पूछने के बाद जो भी जवाब/प्रतिक्रिया आई हैं, हमने उनका खबर में हूबहू प्रयोग किया है. हम ChatGPT द्वारा दिए गए जबावों या उनके प्रभावों के लिए जिम्‍मेदार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: चाहे किसी भी राज्य या शहर से हो… इस तरह ऑनलाइन पता करें कितना आया है बिजली का बिल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply