You are currently viewing Apple iPhone में अक्सर आती हैं ये समस्याएं, यहां मिलेगा एक-एक दिक्कत का समाधान

Apple iPhone में अक्सर आती हैं ये समस्याएं, यहां मिलेगा एक-एक दिक्कत का समाधान

[ad_1]

iPhone Common Problem: आईफोन एक प्रीमियम फोन है. इसकी कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन इसमें भी यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता ही है. हालांकि इन समस्याओं का समाधान भी किया जा सकता है. समस्या की बात करें तो कुछ यूजर्स जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या की शिकायत करते हैं तो कुछ स्लो इंटरफेस से  परेशान हैं. यहां हमने आईफोन की कुछ कॉमन प्रॉब्लम और उनके सॉल्यूशन के बारे में बताया है.

1. ज्यादा बैटरी की खपत

आईफोन को लेकर यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत जल्दी बैटरी खत्म होना है. इस समस्या के समाधान के लिए बैकग्राउंड एप रिफ्रेश का विकल्प ऑफ कर दें. इससे बैकग्राउंड में चल रहे एप डाटा का इस्तेमाल नहीं करेंगे और बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर मिलेगी. यह ऑप्शन आपको आईफोन की सेटिंग में जेनरल के अंदर मिलेगा. इसके अलावा आप जेनरल में बैटरी यूसेज को चेक कर सकते हैं कि कौन सा एप सबसे ज्यादा बैटरी खपत कर रहा है.

2. स्लो इंटरफेस

live reels News Reels

अगर आपका आईफोन और आईपैड स्लो हो गया है तो आप जनरल में जाकर सेटिंग पर क्लिक करें. यहां स्टोरेज मैनेज करें. इससे आईफोन में लैग खत्म हो जाएगा. स्लो होने पर आप अनचाहे एप को डिलीट करें, और अगर आप अपना फोन डाटा क्लाउड पर रखें तो बेहतर होगा. इसके साथ ही अगर आपने पैरलैक्स वॉलपेपर को इनेबल किया हुआ है तो उसे डिसेबल कर दें.

3. कनेक्टिविटी की समस्या

एपल आईफोन में अक्सर लोगो को कनेक्टिविटी की समस्या आती है. किसी आईफोन में वाईफाई कनेक्ट नहीं हो होता है तो किसी में ​ब्लूटूथ. ऐसे में, आप अपने फोन को 30 सेकेंड तक एयरप्लेन मोड में रखें और फिर फोन को ऑन कर कनेक्ट करें. अगर इसके बाद भी दिक्कत आती है तो सेटिंग में जाकर नेटवर्क को एक बार रीसेट कर दें.

4. फेल टेक्स मैसेज

एपल यूजर्स आईमैसेजिंग के उपयोग के दौरान मसेज सेंट फेल होने की दिक्कत का सामना भी करते हैं. अगर आप इंटरनेट या वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके बावजूद भी आईमैसेज में मैसेज फेल की समस्या दिखाई दे रही है तो इसे रिसेट करें. अगर फिर भी समस्या बनी रहती है तो अपने आईफोन को एक बार फोर्स रीस्टार्ट कर दें. 

5. सिंक में हो रही है समस्या

अगर आपको सिंक में समस्या आ रही है तो सबसे पहले यह चेक करें कि इंटरनेट सही तरह से काम कर रहा है या नहीं. अगर इंटरनेट सही तरह से काम कर रहा है तो यह जांच लें कि आपका आईफोन अपडेटेड है या नहीं. अगर सबकुछ ठीक है फिर भी समस्या आ रही है तो आप अपने एपल अकाउंट को रीमूव करें. फिर फोन को रीस्टार्ट कर अकाउंट को फिर से इनेबल करें. 

6. एप क्रैश

अगर आपके आईफोन में बार बार एप क्रैश हो रही है तो इसकी वजह सॉफ्टवेयर अपडेट न होना हो सकता है. ऐसे में, सॉफ्टवेयर को अपडेट करें, और इसके बाद भी क्रैश होता है तो उस एप की रिपोर्ट करें.

यह भी पढ़ें: लेनेवो ने लॉन्च किया 11 इंच का 5G टैबलेट, सेल्फ स्टडी के लिए एकदम परफेक्ट, कीमत सिर्फ इतनी है

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

Leave a Reply