You are currently viewing Apple वॉच सीरीज 9 और Ultra 2 में क्या कुछ नया मिलेगा वो जानिए, इतनी हो सकती है कीमत 

Apple वॉच सीरीज 9 और Ultra 2 में क्या कुछ नया मिलेगा वो जानिए, इतनी हो सकती है कीमत 

[ad_1]

Apple Smartawatch Series 9 and Ultra 2: आज से महज 2 दिन बाद इस साल की सबसे चर्चित स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च होगी. एप्पल 12 सितंबर को iPhone 15 सीरीज ग्लोबली लॉन्च करेगी. आईफोन के अलावा कंपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज भी लॉन्च करेगी. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, नई एप्पल वॉच सीरीज़ 9 और अल्ट्रा 2 में पहले से बेहतर हार्ट रेट सेंसर और दूसरे बदलाव कंपनी ने किए हैं. हालांकि एप्पल पिछले कुछ समय से सभी स्मार्टवॉच मॉडल के लिए एक ही प्रोसेसर का उपयोग कर रही है. जैसे कंपनी ने सीरीज 8, अल्ट्रा और दूसरी पीढ़ी के एसई में एक ही प्रोसेसर यूज किया था. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का कहना है कि इस बार कंपनी आने वाले मॉडल में बेहतर सेंसर और दूसरे इंटरनल कंपोनेंट देने वाली है.

मिलेगा पहले से बेहतर सेंसर

एप्पल वॉच का हार्ट रेट सेंसर इसका मेन फीचर है जो यूजर की हेल्थ और फिटनेस का ध्यान रखता है. नया सेंसर कथित तौर पर अधिक सटीक और विश्वसनीय होगा, जो अनियमित हृदय गति का पता लगाने, रक्त ऑक्सीजन के स्तर को मापने और वर्कआउट को ट्रैक करने में एप्पल वॉच की क्षमताओं को पहले से बढ़ा सकता है.

डिजाइन और कलर ऑप्शन

एप्पल की नई स्मार्टवॉच में यू2 चिप और एक नई अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप भी है जो बेहतर फाइंड माई फीचर्स को सक्षम करेगी. एडवांस्ड अल्ट्रा-वाइडबैंड टेक्नोलॉजी की वजह से ये आस-पास के अन्य एप्पल डिवाइसों का पता लगा पाएगी. डिजाइन की बात करें तो ये पिछली पीढ़ी से ज्यादा नहीं बदलेगा क्योंकि कंपनी 2024 के लिए एक प्रमुख रीडिज़ाइन की योजना बना रही है. नया डिजाइन आपको अगले साल देखने को मिल सकता है. हालांकि एप्पल वॉच अल्ट्रा में आपको एक नया ऑल-ब्लैक कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा जो लीक्स के मुताबिक iPhone 15 Pro से मेल खाता है.

2 साइज में आएगी एप्पल वॉच 9 सीरीज 

एप्पल वॉच 9 सीरीज 2 आकारों में उपलब्ध होगी जिसमें एक 41 मिमी और दूसरा 45 मिमी है. वहीं Apple Watch Ultra 2 में बड़ा 49mm ऑप्शन होगा.  नए मॉडलों की कीमतें और रिलीज़ की तारीखें अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन संभवतः वंडरलस्ट इवेंट में कंपनी इनकी घोषणा कर सकती है. बता दें, कंपनी का वंडरलस्ट इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल पार्क में आयोजित किया जाएगा और आप इस इवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 से शुरू होगा.  

कीमत की बात करें तो एप्पल स्मार्टवॉच सीरीज 9 की कीमत 399 डॉलर से शुरू होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

नॉर्मल LED और स्मार्ट LED बल्ब में क्या है अंतर, आपके लिए कौन सा बेहतर? जानें यहां

[ad_2]

Source link

Leave a Reply