[ad_1]
Amazon Prime Ad Control: अगर आप अमेज़न प्राइम पर मूवीज या वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं. लेकिन वीडियो शुरू होने से पहले आने वाले ऑटोप्ले ऐड से परेशान हैं. तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
अमेज़न प्राइम पर वीडियो देखते वक्त आने वाले ऑटोप्ले ऐड/ट्रेलर को डिसेबल किया जा सकता है. जिसका प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको अपने अमेज़न प्राइम को डेस्कटॉप ब्राउज़र को ओपन करना होगा, लेकिन एक बार इसकी सेटिंग चेंज हो जाने के बाद ये स्मार्ट टीवी, स्मार्टफ़ोन जैसे सभी प्लेटफार्म पर काम करेगा.
ऐसे डिसेबल करें ऐड
- सबसे पहले अपने अमेज़न सब्सक्रिप्शन को डेस्कटॉप ब्राउज़र पर ओपन कर लें.
- अब अपनी प्रोफाइल सेलेक्ट करें और अकाउंट सेटिंग ओपन करें.
- अब प्लेयर ऑप्शन पर जाएं, वहां आपको ऑटो प्ले और ऑटो प्ले ट्रेलर्स का ऑप्शन दिखेगा.
- यहां पर इस ऑप्शन को टर्न ऑफ कर दें.
- अब प्राइम वीडियो तब को वेब ब्राउज़र से क्लोज कर दें.
- अपने स्मार्टफोन और टेबलेट या स्मार्ट टीवी में अमेज़न प्राइम ओपन करें.
अब आप अमेज़न प्राइम पर जिस वीडियो को देखना चाहते हैं, उसे प्ले करें. अब वो कंटेंट बिना ऑटोप्ले ऐड के प्ले हो जायेगा, जो पहले आपको ऑटो प्ले ऐड या ऑटोप्ले ट्रेलर्स के बाद प्ले होता था और आपको न चाहते हुए भी ये ऐड देखने पड़ते थे. लेकिन आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा, कि आपके पास अगर एक से ज्यादा अकाउंट हैं, तो आपको ऐसा करने के लिए, सभी को एक-एक करके डिसेबल करना होगा. अमेज़न आपको ये अच्छा विकल्प देता है, कि आप इस पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन को कंट्रोल कर सकते हैं.
News Reels
इसके साथ-साथ, अमेज़न प्राइम आपको ऑटो प्लेबैक नेक्स्ट वीडियो (एपिसोड मूवी) को भी डिसेबल करने का भी विकल्प देता है. इसे भी आप इसी तरह अमेज़न प्राइम की सेटिंग में जाकर कर सकते हैं. इससे आपको भी अमेज़न प्राइम पर काफी कंट्रोल मिल जाता है और बाई डिफाल्ट प्ले हो जाने वाले फीचर से छुटकारा मिल जाता है.
यह भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: नई सीरीज के साथ जल्द लॉन्च हो सकते हैं सैमसंग, वनप्लस, रियलमी जैसे कई स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स
[ad_2]
Source link