You are currently viewing 3 सालों बाद इतने करोड़ हो जाएंगे Jio के यूजर्स, VI और Airtel का होगा यह हाल

3 सालों बाद इतने करोड़ हो जाएंगे Jio के यूजर्स, VI और Airtel का होगा यह हाल



<p style="text-align: justify;"><strong>Reliance Jio Users :</strong> रिलायंस जियो के कस्टमर्स लगातार बढ़ रहे हैं. भविष्य में यूजर्स की संख्या किस हद तक बढ़ जाएगी, इस बात का अंदाजा आप ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन की रिपोर्ट से लगा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने एक रिपोर्ट पेश कर कहा है कि रिलायंस जियो के कस्टमर्स की संख्या 2026 तक 50 करोड़ होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रिलायंस जियो का मार्केट शेयर भी बढ़कर करीब 48% और रेवेन्यू शेयर करीब 47% हो सकता है. यह आंकड़ा अपने आप में काफी बड़ा है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>फिलहाल इतनी है यूजर्स की संख्या</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">वर्तमान की बात की जाए तो रिलायंस जियो के फिलहाल कस्टमर्स की संख्या 43 करोड़ 30 लाख है. ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन की रिपोर्ट को सच साबित करने के लिए और 50 करोड़ तक पहुंचने के लिए रिलायंस जियो को अगले 3 सालों में करीब 6 करोड़ 70 लाख नए कस्टमर अपने साथ जोड़ने होंगे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिलहाल मोबाइल टैरिफ में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिलेगी. बर्नस्टीन ने संभावना बताई है कि 5जी से जियो के लिए रेवेन्यू के नए रास्ते खुलेंगे और इसी वजह से कंपनी की बढ़िया ग्रोथ होगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>VI की हालात हो जाएगी खराब</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन की रिपोर्ट में VI के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि VI की हालात आने वाले सालों में और खराब होती जाएगी. वित्त वर्ष 2026 तक VI का मार्केट शेयर 5 फीसदी घटकर कर 17% पर पहुंच जाएगा. वीआई का रेवेन्यू शेयर भी गिरकर 13% पहुंच जाएगा. इसके अलावा, भारती एयरटेल को मार्केट शेयर में करीब 1 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वोडा-आइडिया को जो नुकसान होगा उसका सीधा फायदा जियो को मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें – <a title="Rapz ने लॉन्च की दमदार स्मार्टवॉच तो Truke ने पेश किया BTG स्&zwj;टॉर्म, जानिए दोनों के फीचर्स और कीमत" href="abplive.com/technology/rapz-launches-smartwatch-active-talk-with-built-in-speaker-truke-introduces-btg-strom-to-its-growing-gaming-tws-range-2410133" target="_self">Rapz ने लॉन्च की दमदार स्मार्टवॉच तो Truke ने पेश किया BTG स्&zwj;टॉर्म, जानिए दोनों के फीचर्स और कीमत</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply