You are currently viewing 3 बार फोल्ड होगा सैमसंग का ये स्मार्टफोन, जानिए कब होगा लॉन्च

3 बार फोल्ड होगा सैमसंग का ये स्मार्टफोन, जानिए कब होगा लॉन्च

[ad_1]

Samsung Will launch Tri-Fold Smartphone: पहले सिर्फ एक स्क्रीन वाले स्मार्टफोन बाजार में आते थे और यही लोगों के बीच लोकप्रिय थे. इसके बाद फोल्डेबल फोन आने शुरू हुए और इन्होंने भी एक बड़ा मार्केट स्पेस बनाया. अब ये खबर सामने आ रही है कि इस साल के अंत तक कोरियन कंपनी सैमसंग तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन को पेश कर सकती है. वैसे इस कॉनसेप्ट फोन को MWC में दिखाया जा चुका है. लेटस गो डिजिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने एक पेटेंट वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन के साथ नए फोल्डेबल फोन के लिए फाइल किया है. इस स्मार्टफोन में तीन अलग-अलग डिस्प्ले होंगी और एक बार पूरा खोलने पर ये किसी बड़ी टेबलेट की तरह नजर आएगा. 

ऐसा होगा डिजाइन

रिपोर्ट में ये कहा गया है कि सैमसंग का तीन बार फोल्ड होने वाला फोन एक बार अंदर की तरफ और एक बार बाहर की तरफ फोल्ड होगा और इसमें 2 हिंज होंगे. एक तरह से ये फोन जेड शेप (Z) बनाएगा. साथ ही इस फोन में एक S-pen और एचडीएमआई कनेक्टर भी मिलेगा. 

इस साल के तीसरे क्वार्टर में सैमसंग लॉन्च करेगा ये दो फोन

कोरियन कंपनी सैमसंग इस साल के तीसरे क्वार्टर में  Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च कर सकती है. आइस यूनिवर्स नाम के एक टिप्स्टर ने ये जानकारी शेयर की है कि Galaxy Z Flip 5 में 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले मिल सकती है. यानी Galaxy Z Flip 4 के मुकाबले कंपनी ने नए स्मार्टफोन में डिस्प्ले साइज को बढ़ाया है. दोनों ही स्मार्टफोन में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है जो पिछले महीने लॉन्च हुए गैलेक्सी S23 सीरीज में भी देखने को मिला था. ये भी कहा जा रहा है कि नए स्मार्टफोन में बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले के मामले में कंपनी कुछ बदलाव करेगी. स्टोरेज की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में आपको 128GB से लेकर 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज स्पेस देखने को मिल सकता है. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर दोनों मोबाइल फोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

live reels News Reels

ये स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगा सैमसंग

फरवरी में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद लोग ये कयास लगा रहे थे कि सैमसंग इस सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन, Samsung Galaxy S23 FE को भी लॉन्च कर सकता है. लेकिन अब अब एक फेमस टिपस्टर योगेश बरार ने ट्विटर अकाउंट के जरिए ये जानकारी शेयर की है कि कोरियन कंपनी इस साल सैमसंग गैलेक्सी S23 FE स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी, कंपनी अपने आने वाले फोल्डेबल फोन पर ध्यान दे रही है. 

यह भी पढ़ें: बजट सिर्फ 2 हजार है तो ये हैं कुछ बेहतरीन स्मार्टवॉच, फीचर्स एक से बढ़कर एक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply