You are currently viewing 16 मार्च को 2 तगड़े फोन लॉन्च करेगा Samsung, एक तो वनप्लस के 11R को देगा टक्कर

16 मार्च को 2 तगड़े फोन लॉन्च करेगा Samsung, एक तो वनप्लस के 11R को देगा टक्कर

[ad_1]

गैलेक्सी S23 सीरीज को लॉन्च करने के बाद कोरियन कंपनी सैमसंग 2 मिड रेंज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है. सैमसंग 16 मार्च को भारत में गैलेक्सी A54 और गैलेक्सी A34 को लॉन्च करेगी. A सीरीज के ये दोनों ही स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड होंगे और 16 मार्च को 12 बजे लॉन्च होंगे. जानकारी के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन की कीमत 30,000 से लेकर 40,000 रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि स्टोरेज के हिसाब से ये कीमत और ज्यादा हो सकती है.

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G की बात करें तो इसमें 6.4 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्पले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये मोबाइल फोन Exynos 1380 चिपसेट पर काम करेगा जिसमें आपको 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. फोटोग्राफी की बात करें तो मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर IOS सपोर्ट के साथ होगा. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिल सकता है.

बात करें सैमसंग गैलेक्सी A34 5G की तो ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

14 मार्च को पोको लॉन्च करेगा एक सस्ता फोन

पोको 14 मार्च को भारत में पोको x5 5G मोबाइल फोन को लॉन्च करेगा. ये स्मार्टफोन पोको X5 प्रो 5G का लाइट वर्जन होगा और 20,000 रुपये से कम की कीमत में ये बाजार में दस्तक दे सकता है. इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 एसओसी और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. मोबाइल फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: iPhone 14 और iPhone 14 plus के येलो मॉडल में क्या है खास? ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply