You are currently viewing सिर्फ 352 रुपये देकर घर ले आएं Nothing Ear (2) वायरलेस बड्स , क्यों हो रही है इतनी चर्चा?

सिर्फ 352 रुपये देकर घर ले आएं Nothing Ear (2) वायरलेस बड्स , क्यों हो रही है इतनी चर्चा?

[ad_1]

Nothing Ear 2: यूनिक डिजाइन और स्मार्ट कवर केस के साथ नथिंग ने भारत में Nothing Ear (2) वायरलेस बड्स लॉन्च कर दिए हैं. ये बड्स LHDC 5.0 ब्लूटूथ, ANC सपोर्ट और यूनिक सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आते हैं. कंपनी ने इन इयरबड्स को Nothing Ear (1) के सक्सेस के तौर पर लॉन्च किया है. बता दें, कंपनी के पहले इयरबड्स यानी Nothing Ear (1) की 6 लाख से ज्यादा यूनिट अबतक बेची जा चुकी हैं.

इस दिन से आर्डर पाएंगे नए बड्स 

Nothing Ear (2) को आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इन इयरबड्स को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, myntra और चुनिंदा स्टोर के जरिए 28 मार्च के बाद आर्डर कर पाएंगे. इन इयरबड्स में आपको एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ ड्यूल कनेक्शन सपोर्ट मिलता है. आप आसानी से दो डिवाइसेस के बीच स्विच कर सकते हैं. दूसरी तरफ, अगर आप एकबार में इतना बड़ा अमाउंट देकर इन बड्स को नहीं खरीद सकते तो आप 352 रुपये की EMI पर इन्हें घर ला सकते हैं. फ्लिपकार्ट आपको मंथली EMI का ऑप्शन देता है.

स्पेक्स 

Nothing Ear (2) में आपको LHDC 5.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है जिससे आप हाई रेजोल्यूशन ऑडियो को सुन सकते हैं. कॉलिंग के लिए इयरबड्स में नथिंग क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो आपको बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे. दोनों इयरबड्स में 3 माइक्रोफोन कंपनी ने दिए हैं. नथिंग ने ये दावा किया है कि नथिंग ईयर 2 ईयरफोन 36 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक फुल चार्ज में डिलीवर कर सकते हैं. फास्ट चार्जर से यदि आप इन्हें चार्ज करते हैं तो ये महज 10 मिनट के चार्ज में 8 घंटे तक यूज किए जा सकते हैं. Nothing Ear (2) बड्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं और 2.5 वॉट तक के सपोर्ट के साथ आते हैं. ये बड्स रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं लेकिन ये निथिंग फोन 1 तक ही लिमिटेड है.

सस्ते में खरीद सकते हैं नोकिया C12 Pro

Nokia ने C12 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद नोकिया C12 प्रो स्माटफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. Nokia C12 Pro के 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है जबकि 3GB रैम और 64GB इंटरनल वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. मोबाइल फोन में आपको 3000 एमएएच की बैटरी 5 वॉट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: पुराना AC दीजिए और नया घर लाइए, इस वेबसाइट ने शुरू किया ये खास ऑफर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply