You are currently viewing अब लंबे प्रोसेस का झंझट खत्म, WhatsApp ने यूजर्स को दिया Disappearing Messages का नया शॉर्टकट

अब लंबे प्रोसेस का झंझट खत्म, WhatsApp ने यूजर्स को दिया Disappearing Messages का नया शॉर्टकट

[ad_1]

WhatsApp New Features: वॉट्सएप अपने यूजर्स को पिछले कुछ समय से नए और शानदार फीचर्स दे रहा है. अब लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप ने अपने यूजर्स के लिए डिसैपरिंग मैसेज (Disappearing Messages) को लेकर एक एडिशनल शॉर्टकट पेश किया है. वॉट्सएप ने इस शॉर्टकट को स्पेस बचाने वाले टूल के तौर पर लॉन्च किया है. फिलहाल इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द डिसैपरिंग मैसेज के शॉर्टकट फीचर को सभी यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा. डिसैपरिंग मैसेज का नया शॉर्टकट सेक्शन Manage Storage में मिलेगा. इससे नई और पुरानी चैट को डिसअपीयरिंग थ्रेट के तौर पर रखना आसान होगा. आइए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं.

वॉट्सएप डिसैपरिंग मैसेज शॉर्टकट

मेटा के स्वामित्व वाली वॉट्सएप के सभी अपकमिंग फीचर पर पैनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज के शॉर्टकट फीचर को रोल आउट किया गया है. कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि Android 2.22.24.9 update के लिए वाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज सेक्शन को रीडिजाइन किया जा रहा है. इस नए सेक्शन के आने से अब यूजर पुरानी और नई चैट को डिसअपीयरिंग थ्रेड के तौर पर आसानी से मार्क कर सकेंगे. 2.22.25.10 अपडेट के बाद से डिसअपीयरिंग मैसेज सुविधा कई यूजर्स के लिए उपलब्ध थी. अब 2.22.25.11 अपडेट के साथ वॉट्सएप कुछ बीटा टेस्टर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए एक अलग से शॉर्टकट दे रहा है.

कहां मिलेगा शॉर्टकट?

News Reels

WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में एक एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. स्क्रीनशॉट के अनुसार, यह शॉर्टकट Manage Storage सेक्शन में दिया जायेगा मैनेज स्टोरेज सेक्शन में एक Tool to save Space शो होगा. वहां आपको यह ऑप्शन देखेगा. इस फीचर का इस्तेमाल आप एक निश्चित समय के बाद मीडिया को ऑटोमेटिक रूप से हटाने के लिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा, आप कभी भी डिसैपरिंग मैसेज की सेटिंग को प्राइवेसी सेटिंग के अंदर जाकर बदल सकते हैं. इसके अलावा, चैट इंफो में जाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रैवल करना होगा आसान, Digi Yatra ऐप को लॉन्च कर सरकार ने ये दिक्कतें दूर कर दी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply