You are currently viewing अब डेस्कटॉप पर कर सकेंगे WhatsApp वीडियो या ऑडियो कॉल, लेकिन तरीका ये होगा

अब डेस्कटॉप पर कर सकेंगे WhatsApp वीडियो या ऑडियो कॉल, लेकिन तरीका ये होगा

[ad_1]

WhatsApp Feature : वॉट्सएप ने डेस्कटॉप के लिए कई फीचर्स पेश किए हैं, लेकिन दो फीचर्स की कमी अभी तक खलती है. पहला है डेस्कटॉप पर वॉट्सएप को लॉक करना और दूसरा डेस्कटॉप पर वीडियो या ऑडियो करना. इनमें से एक फीचर की कमी अब नहीं खलेगी. दरअसल, वॉट्सएप ने विंडोज के लिए एक नई एप पेश की है. यह एप तेजी से लोड होती है और आसान इंटरफेस के साथ आती है. इसकी सहायता से वॉट्सएप अपने यूजर्स को अधिकतम आठ लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल करने की सहूलियत दे रही है.

क्या macOS को भी मिली सुविधा 

सामने आई जानकारी में सिर्फ विंडोज का जिक्र किया गया है. हालांकि फीचर को मैकबुक वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि  वर्तमान में मैक डेस्कटॉप वर्जन बीटा टेस्टिंग में है. हाल ही के एक ब्लॉग पोस्ट में मेटा ने कहा कि विंडोज वाले  इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप को नए फीचर्स के साथ एक नया लुक मिला है. मेटा ने कहा कि हम विंडोज के लिए एक नया वॉट्सएप ऐप पेश कर रहे हैं जो तेजी से लोड होगा और ऐप के मोबाइल वर्जन के समान इंटरफेस के साथ आयेगा.

डेस्कटॉप पर वॉट्सएप कॉल कैसे करें?

डेस्कटॉप पर वॉट्सएप के माध्यम से वीडियो या ऑडियो कॉल करने की सुविधा अपडेट के साथ अवेलेबल है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको डेस्कटॉप वॉट्सएप एप को अपडेट करने होगा. अपडेट करने के बाद आपको मोबाइल इंटरफेस की तरह ही वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल का आइकन दिखाई देने लगेगा. 

live reels News Reels

अभी हाल ही में जारी एक बयान में वॉट्सएप ने कहा था कि वॉट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी को प्रायोरिटी पर रखती है. यही वजह है कि कंपनी सभी प्लेटफार्म जैसे कि मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टैबलेट और अन्य डिवाइस के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एक्सपीरियंस ऑफर करती है.
 
यह भी पढ़ें – क्या ज्यादा मेगापिक्सल वाली फोटो आपके फोन स्टोरेज को जल्दी भर देगी? समझिए तस्वीर का गणित

[ad_2]

Source link

Leave a Reply