You are currently viewing क्या आपने भी यहां खाना खाया है? KFC, Pizza Hut समेत 300 फास्ट फूड रेस्तरां का डेटा हुआ चोरी

क्या आपने भी यहां खाना खाया है? KFC, Pizza Hut समेत 300 फास्ट फूड रेस्तरां का डेटा हुआ चोरी


Ransomware Attack : कई फास्ट फूड ब्रांड का डाटा ब्रिटेन में रैनसमवेयर हमले की चपेट में आया है. इनमें KFC, पिज्जा हट, टैको बेल और द हैबिट बर्गर ग्रिल शामिल हैं. सामने आए डेटा से पता चला है कि सिर्फ ये रेस्तरां ही नहीं बल्कि देश भर में 300 के करीब रेस्तरां चपेट में आए हैं. हमलावरों ने इन सभी (300 के करीब) रेस्तरां का डेटा अपने कब्जे में ले लिया है. कस्टमर्स के कंपनी से सवाल करने पर, कंपनी ने लोगो को विश्वास दिलाया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं कि उनकी निजी जानकारी एक्सपोज्ड हुई है. आइए इसे बारे में डिटेल में जानते हैं. 

एक दिन के लिए 300 रेस्तरां बंद

यम ब्रांड एक फास्ट फूड कॉर्पोरेशन कंपनी है. यह KFC, पिज्जा हट, टैको बेल और द हैबिट बर्गर ग्रिल जैसी कंपनियों को ऑपरेट करती है. यम ने अपने बयान में कहा है कि हाल के रैनसमवेयर हमले ने कुछ इन्फो टेक सिस्टम को प्रभावित किया है. अटैक के बाद, कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम में एक दिन के लिए लगभग सभी 300 रेस्तरां को बंद कर दिया था. हालांकि अब सभी रेस्तरां को चालू कर दिया गया है. कंपनी ने आगे कहा कि हम सक्रिय रूप से हमले का शिकार हुए सिस्टम को बहाल करने में लगे हुए हैं, जो आने वाले दिनों में काफी हद तक पूरा होने की उम्मीद है. हमले से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ग्राहक डेटाबेस चोरी हुआ है.

रैंसमवेयर अटैक क्या है?

News Reels

रैंसमवेयर एक ऐसा साइबर अटैक है, जिसमें हमलावर लोगो की फाइलों को एन्क्रिप्ट कर देते हैं और डिक्रिप्शन की के बदले पैसों की मांग करते हैं. फ़ाइलों तक पहुँच प्राप्त करने के लिए, ये हमलावर टारगेट सिस्टम को फ़िशिंग मेल या सॉफ़्टवेयर ऐप्स के माध्यम से टारगेट करते हैं. इस तरह के हमले भयानक प्रभाव डाल सकते हैं. इस तरह के हमलों को रोकने के लिए कोई भी अच्छा निगरानी वाला एंटीवायरस बैकअप के लिए और एंटी-मैलवेयर सॉफ़्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है. हालांकि इस तरह के उपाय भी हमलों को पूरी तरह से नहीं रोक सकते हैं, लेकिन यह आपके डेटा के चोरी होने की संभावना को कम कर देते हैं. 

यह भी पढ़ें: JIO हो या Airtel… ये हैं सबसे सस्ते और स्मार्ट रिचार्ज प्लान, जानें कैसे अपनी जरूरत के हिसाब से करें सिलेक्ट



Source link

This Post Has 2 Comments

  1. gate.io

    I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

  2. gate.io

    I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

Leave a Reply