[ad_1]
Mata New AI Tool: पिछले साल चैट जीपीटी के लॉन्च होने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर खूब चर्चा हो रही है और कई टेक कंपनियां और नए स्टार्टअप एआई की रेस में शामिल हो रहे हैं. अब सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा ने अपने नए AI टूल SAM के बारे में जानकारी एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए शेयर की है. मेटा का नया AI टूल फोटो और वीडियो के अंदर ऑब्जेक्ट को ढूंढने में मदद करेगा. इस AI टूल की खास बात ये होगी कि ये उन ऑब्जेक्ट को भी आईडेंटिफाई कर लेगा जो इसकी ट्रेनिंग का पार्ट नहीं है. इस टूल को कंपनी ने सेगमेंट एनीथिंग मॉडल यानी SAM नाम दिया है.
Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस नए एआई टूल से एक फोटो के अंदर मौजूद बिल्लियों को चुनने के लिए टेक्स्ट के जरिए कहा गया तो इस टूल ने सभी को चुन लिया और सटीक रिजल्ट प्रदान किया. इस टूल से यूजर या तो किसी ऑब्जेक्ट को क्लिक करके उसकी पहचान कर सकते हैं या फिर टेक्स्ट क्वेरी करके भी ऑब्जेक्ट को फोटो के अंदर ढूंढ सकते हैं. नया टूल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि इसकी मदद से वे किसी भी फोटो या वीडियो के अंदर से कोई पार्ट सीधे खोज सकते हैं.
सुर्खियों में ओपन एआई का चैट जीपीटी
चैट जीपीटी ने महज एक हफ्ते में एक मिलियन का ट्रैफिक हासिल कर दुनिया भर में सनसनी मचा दी थी. अब ये टूल दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है और इसी को देखकर कई अन्य कंपनियां भी अपने चैटबॉट और AI पर काम कर रही हैं. चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड एक टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डाटा फीड किया गया है. चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल जोरों-शोरों से अपने AI टूल Bard पर काम कर रहा है.
ट्विटर की देखा-देखी में Meta ने लॉन्च किया वेरीफिकेशन प्रोग्राम
एलन मस्क के ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए वेरीफिकेशन प्रोग्राम को शुरू करने के बाद मेटा ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन का ऐलान कर दिया था. वेब यूजर्स को हर महीने 1,099 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स को 1,450 रुपये का भुगतान ब्लू टिक के लिए मेटा को करना होगा. फिलहाल भारत में वेरिफिकेशन सर्विस मेटा ने शुरू नहीं की है.
News Reels
यह भी पढ़ें: सामने आ गई Realme Narzo N55 की लॉन्च डेट, ये फोन भी अगले हफ्ते भारतीय मार्केट में देंगे दस्तक
[ad_2]
Source link