You are currently viewing नोकिया जी60 5जी या फिर नथिंग फोन वन, किस स्मार्टफोन को खरीदने में है समझदारी? देखें कंपेरिजन 

नोकिया जी60 5जी या फिर नथिंग फोन वन, किस स्मार्टफोन को खरीदने में है समझदारी? देखें कंपेरिजन 

[ad_1]

Nokia G60 5G vs Nothing Phone 1: HMD Global ने स्मार्टफोन की बड़ी कम्पनियों को भारतीय बाजार में टक्कर देने के लिए Nokia G60 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था. भारत में Nokia G60 को 30,000 रुपये से भी कम दाम में उपलब्ध कराया गया है. यह फोन पूरी तरह से 100 प्रतिशत रिसाइकिल पॉली कार्बोनेट बैक और 60 प्रतिशत रिसाइकिल पॉली कार्बोनेट फ्रेम के साथ में बनाया गया है. इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. हम आज नोकिया जी60 और Nothing Phone 1 की तुलना करेंगे, जानेंगे की कौन है बढ़िया स्मार्टफोन.

जानें दोनों स्मार्टफोन का वर्तमान रेट 

नोकिया का Nokia G60 5G स्मार्टफोन को 29,999 रुपये में उपलब्ध है. यह फोन 6 GB RAM व 128 GB ROM इनबिल्ट स्टोरेज के साथ में उपलब्ध है. 

नथिंग फोन 1 जब जुलाई में लॉन्च किया गया था, उस समय कीमत बहुत ही अधिक थी, लेकिन अभी हाल ही में कंपनी ने कटौती की है. अब 8 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वेरियंट के साथ में यह 34,999 रुपये उपलब्ध है. वहीं, एक सीरीज जो कि 12 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वेरियंट के साथ में 37,999 रुपये में उपलब्ध है. 

News Reels

दोनों फोन में कौन है बेस्ट डिजाइन का 

नथिंग हैंडसेट और नोकिया जी60 5जी में अगर डिजाइन की बात की जाए तो नोकिया जी60 का स्मार्टफोन प्लास्टिक फ्रेम में बनाया गया है. यह फोन ब्लैक और आइस कलर के रियर पैनल के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसका वजन करीब 190 ग्राम और डाइमेंशन 165.99 x 75.93 x 8.61 मिलीमीटर है. इस फोन में डिस्प्ले पर वॉटर-ड्रॉप नॉच भी दी गई है. डिस्प्ले के चारों तरफ आपको पतले बेजल मिलेंगे. इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है. वहीं, इस में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. यह पूरी तरह से फुल एचडी+ रेजॉलूशन का ऑफर करती है.

वहीं, नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन की बात की जाए यह फोन सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है. इस फोन की बॉडी ग्लास की दी गई है और इसमें रियर पैनल पर Glyph है. इसके अलावा इंटरफेस के लिए इसमें 900 से ज्यादा एलईडी लाइटें भी मिलती हैं. इसका वजन करीब 194 ग्राम का है और डाइमेंशन 159.2 x 75.8 x 8.3 मिलीमीटर मिलता है. इस फोन में फ्रंट व बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास फाइवदिया गया है. इसके फ्रेम को बनाने में एल्युमिनियम का प्रयोग किया गया है. वहीं, नथिंग फोन 1 में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड स्क्रीन है. इस फोन में 6.55 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले भी दी गई है.

जानें दोनों का क्या है प्रोसेसर 

नोकिया जी60 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन के स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलता है. इस फोन में तीन बड़े ओएस अपडेट और तीन साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जाएगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 685 का प्रोसेसर (Processor) दिया गया है. इसे 6 GB RAM और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज (ROM) के साथ लॉन्च किया गया था. यूजर्स स्टोरेज को हाइब्रिड सिम स्लॉट के जरिए बढ़ा सकते हैं.

नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Nothing OS के साथ आता है. कंपनी ने फोन में तीन साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी सपोर्ट मिलने का वादा किया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 778G+ Processor दिया गया है. दो सेगमेंट में उपलब्ध इस फोन में 8 GB RAM और 128 GB ROM और 12 GB RAM और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज (ROM) मिलता है.

जानें दोनों में किसका अच्छा है कैमरा 

नथिंग हैंडसेट वन और नोकिया जी60 5जी अगर कैमरे की बात की जाए तो Nokia G60 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

नथिंग हैंडसेट वन की बात करें तो कैमरे के मामले में बहुत ही बेहतरीन यह भी फोन है. इस फोन में 50MP मेगापिक्सल प्राइमरी रियर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, अगर सेल्फी और वीडियो की बात की जाए तो नथिंग फोन वन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply