You are currently viewing क्या चैट जीपीटी चलाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे? पेड वर्जन में क्या खास होगा, यहां जानिए

क्या चैट जीपीटी चलाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे? पेड वर्जन में क्या खास होगा, यहां जानिए

[ad_1]

ChatGPT Paid vs Free: ओपन एआई ने कुछ समय पहले चैट जीपीटी के लिए प्रोफेशनल प्लान लॉन्च किया था. प्रोफेशनल प्लान लेने वाले लोगों को हर महीने 42 डॉलर यानी करीब 3400 रुपये खर्च करने होंगे. आम यूजर्स की तुलना में पेड यूजर्स को कंपनी बेहतर सर्विस और अपडेट प्रदान करेगी. ओपन एआई का ये चैटबॉट मशीन लर्निंग पर बेस्ड एक AI टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है. ये चैटबॉट इतना सक्षम है कि ये आपके किसी भी सवाल का जवाब आपको गूगल से बेहतर तरीके से दे सकता है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि चैट जीपीटी के पेड और फ्री सर्विस में क्या अंतर है.

चैट जीपीटी के फ्री और पेड सर्विस में ये है अंतर

-ऐसे लोग जो चैट जीपीटी का प्रोफेशनल प्लान खरीदेंगे उन्हें चैट जीपीटी की सर्विस हमेशा मिलेगी. कहने का मतलब अगर आप चैट जीपीटी को एक सामान्य यूजर की तरह खोलेंगे तो कई बार ये वेबसाइट डाउन हो जाती है या आपको एरर दिखाती है. लेकिन पेड यूजर को ऐसा कुछ नहीं दिखेगा और हाई डिमांड के बावजूद उन्हें सटीक और सरल जवाब लगातार मिलेंगे. 

-आम यूजर के मुकाबले प्रोफेशनल प्लान खरीदने वाले लोगों को उनके सवालों का जवाब जल्द मिलेगा. यानी रिस्पांस टाइम एकदम क्विक होगा. इसके साथ ही 
प्रोफेशनल प्लान लेने वाले यूजर्स को चैट जीपीटी के नए अपडेट पहले मिलेंगे जबकि आम यूजर्स के लिए ये कई दिनों बाद लाइव होंगे या नहीं भी हो सकते हैं. ये पूर्ण रूप से कम्पनी पर निर्भर करता हैं. 

live reels News Reels

-आम यूजर के मुकाबले पेड वर्जन में चैट जीपीटी आपको सरल, सटीक और एक्यूरेट जवाब देगा. यानि सवालों के जवाब और ज्यादा स्पेसिफिक और रिलेवेंट होंगे. प्रोफेशनल प्लान लेने वाले यूजर्स को चैट जीपीटी एक विशेष टास्क या पर्टिकुलर इंडस्ट्री पर ज्यादा सटीक और डीप आंसर देगा. जैसे अगर कोई इसे फाइनेंस से जुड़े काम काजो के लिए खरीदता है तो उसमें ये आम यूजर के मुकाबले ज्यादा सहायक और अच्छी सर्विस देगा. 

गूगल का सर्च बिज़नस खत्म कर सकता है चैट जीपीटी !

ओपन एआई के चैटबॉट को लेकर कहा जा रहा है कि आने वाले 1 से 2 सालों में ये चैटबॉट गूगल का सर्च बिजनेस एक तरीके से खत्म कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये चैटबॉट आपको गूगल से बेहतर तरीके से सवालों के जवाब देता है. इसमें कोई भी चीज जब आप सर्च करते हैं तो ये गूगल की तरह आपको बहुत सारे लिंक नहीं दिखाता है बल्कि सरल शब्दों में जवाब दे देता है. 

यह भी पढें:

एयरटेल के इन प्लान्स के साथ बिलकुल फ्री में मिलेगा Amazon Prime और Netflix

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply