You are currently viewing इंस्टाग्राम थ्रेड्स में होगा सर्च ऑप्शन, डेस्कटॉप पर भी कर सकेंगे इस्तेमाल, आएगा वेब वर्जन

इंस्टाग्राम थ्रेड्स में होगा सर्च ऑप्शन, डेस्कटॉप पर भी कर सकेंगे इस्तेमाल, आएगा वेब वर्जन

[ad_1]

इंस्टाग्राम थ्रेड्स (Instagram Threads) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में थ्रेड्स में सर्च ऑप्शन ऐड किया जाएगा. साथ ही इसका डेस्कटॉप वेब वर्जन भी आएगा. यानी व्हाट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन की तरह यूजर्स इसका भी इस्तेमाल कर सकेंगे. मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इन बातों की घोषणा की है. जुकरबर्ग ने थ्रेड्स (Threads) पर एक पोस्ट में लिखा- अगले कुछ हफ्तों में सर्च और वेब आ रहा है. उन्होंने कहा कि वह टीम की शिपिंग की स्पीड से उत्साहित हैं.

जुकरबर्ग ने किया पोस्ट

खबर के मुताबिक, जुकरबर्ग ने लिखा- थ्रेड्स (Threads)के लिए एक अच्छा सप्ताह. यहां की कम्यूनिटी उस पथ पर है जिससे मुझे एक जीवंत दीर्घकालिक ऐप बनाने की उम्मीद है. आगे बहुत सारा काम है लेकिन टीम की शिपिंग की स्पीड को लेकर उत्साहित हूं. मेटा सीईओ ने कहा, अगले कुछ हफ़्तों में सर्च और वेब आ रहा है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, एक डेस्कटॉप वेब वर्जन जुकरबर्ग की लिस्ट में शीर्ष पर रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram) प्रमुख ने हाल ही में कहा था-हम इस पर काम कर रहे हैं.

बीते महीने की थी ये घोषणाएं

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते महीने जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर ‘फ़ॉलोइंग’ फ़ीड और ‘ट्रांसलेट’ सहित नए अपडेट की घोषणा की. जुलाई में जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा था कि थ्रेड्स के लॉन्च के बाद से, इंस्टाग्राम टीम कम्यूनिटी की प्रतिक्रिया सुनना जारी रख रही है और लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाएं देने के लिए जितनी जल्दी हो सके काम कर रही है.

दूसरी प्रोफाइल से पोस्ट देखने की परमिशन 

थ्रेड्स (Instagram Threads) पर आपका फ़ीड अब दो विकल्पों के साथ आपको दूसरी प्रोफाइल से पोस्ट देखने की परमिशन देता है. ‘आपके लिए’ थ्रेड्स फ़ीड का एक सीन है जिसमें उन प्रोफ़ाइलों से पोस्ट का कॉम्बिनेशन शामिल है जिन्हें यूजर्स ने फॉलो करने के लिए चुना है और अकाउंट्स को रेकमेंड किया है. दूसरी तरफ ‘फ़ॉलो करना’ सिर्फ उन लोगों के पोस्ट दिखाएगा जिन्हें यूजर्स टाइमलाइन में फ़ॉलो करते हैं. आपको बता दे, इतिहास में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले थ्रेड्स 100 मिलियन साइन-अप तक बेहद कम समय में पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें

अमेजन-फ्लिपकार्ट-शाओमी की सेल में बड़े स्मार्ट टीवी पर मिल रही धमाकेदार छूट, घर लाने का जबरदस्त मौका

[ad_2]

Source link

Leave a Reply