You are currently viewing लोगों को चढ़ा ChatGPT का चस्का, साइट डाउन होने पर दिए ऐसे रिएक्शन! 

लोगों को चढ़ा ChatGPT का चस्का, साइट डाउन होने पर दिए ऐसे रिएक्शन! 


ChatGPT Service down: ओपन एआई ने पिछले साल ‘चैट जीपीटी’ को लांच किया था. तब से लेकर लगातार ये चैटबॉट सुर्खियों में है. पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि चैट जीपीटी की सर्विस आए दिन डाउन हो रही है. दरअसल, वेबसाइट पर इस कदर ट्रैफिक टूट रहा है कि वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जा रहा है. हालांकि जिन लोगों ने चैट जीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है वे इसकी सर्विस यूज कर पा रहे हैं. जिन लोगों ने पेड प्लान नहीं लिया है उन्हें अमूमन अब वेबसाइट में एरर दिख रहा है या फिर वेटिंग लिस्ट में ठहरने की बात कही जा रही है.

हैरानी की बात ये है कि महज 2 से 3 महीने पहले लांच हुए इस चैटबॉट ने लोगों के ऊपर अपना ऐसा जादू किया है कि वेबसाइट के डाउन होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ रही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि वह अब अपनी 50% चीजें चैट जीपीटी पर ही सर्च करते हैं तो कुछ का कहना है कि वे चैट जीपीटी के बिना नहीं रह सकते. कई ऐसे लोग भी हैं जो ये शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने पेड प्लान लिया है लेकिन फिर भी वेबसाइट डाउन है. जरा ये रिएक्शन पढ़िए कि किस तरह लोग चैट जीपीटी के डाउन होने पर इसके लिए उतावले हो रहे हैं.

News Reels

‘50% तो में इसी से सर्च करता था’

चैट जीपीटी के डाउन होने पर एक यूजर ने लिखा कि उसे चैट जीपीटी चलाने की आदत हो गई है और लगभग 50% सर्च वो अब इसी टूल से करता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि चैट जीपीटी के न होने से उन्हें तकलीफ हो रही है और उनका काम रुक गया है.

बता दें, चैट जीपीटी की वेबसाइट आए दिन डाउन हो रही है क्योंकि लगातार वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ रहा है. केवल वही लोग चैट जीपीटी की सर्विस लगातार यूज कर सकते हैं जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है. फ्री में चैटबॉट को यूज करने वाले लोगों को वेबसाइट के बहाल होने तक इंतजार करना होगा. 

यह भी पढ़ें: लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन पर ये कंपनी दे रही 45% तक का डिस्काउंट, फायदा सिर्फ इन्हें मिलेगा





Source link

Leave a Reply