You are currently viewing  फिजिकल स्टोर खोलने पर विचार कर रही OTT की ये फेमस कंपनी, यहां फैंस को मिलेंगी ये 3 सुविधाएं 

 फिजिकल स्टोर खोलने पर विचार कर रही OTT की ये फेमस कंपनी, यहां फैंस को मिलेंगी ये 3 सुविधाएं 

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">नेटफ्लिक्स पिछले कुछ समय से टफ कॉम्पिटिशन अन्य प्लेटफॉर्म्स से फेस कर रही है. यूजरबेस को बनाए और आगे बढ़ाने के लिए कंपनी अपनी बिजनेस स्ट्रेटेजीस को समय-समय पर बदल रही है. कुछ समय पहले कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम को खत्म कर दिया था ताकि पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या बड़े और कंपनी को रेवेन्यू में फायदा हो. हालांकि इस कदम से भी नेटफ्लिक्स को उतना फायदा नहीं हुआ. अब कंपनी यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एक नया प्लान बना रही है. नेटफ्लिक्स ओटीटी की ऐसी पहली कंपनी होगी जो इस तरह के प्लान के साथ आ रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स फिजिकल स्टोर खोलने की योजना बना रहा है जहां कंपनी के शो और फिल्मों के प्रशंसक एक साथ आकर अपने पसंदीदा शो के आधार पर गेम, थीम वाला खाना और सामान और कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं. यानि खरीदारी, खाना और खेलना तीनो एक जगह पर नेटफ्लिक्स के फैन कर सकते हैं. इस प्लान से कंपनी यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>नेटफ्लिक्स हाउस के नाम से जानी जाएंगी ये जगहें&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में कहा गया है कि इन जगहों को नेटफ्लिक्स हाउस के नाम से जाना जाएगा और फैंस रियल टाइम में हॉट टॉपिक को यहां देख पाएंगे. नेटफ्लिक्स कंज्यूमर प्रोडक्ट के उपाध्यक्ष जोश साइमन ने कहा कि हमने देखा है कि प्रशंसक हमारी फिल्मों और टीवी शो की दुनिया में खुद को खोना काफी पसंद करते हैं और इसलिए हम इस बारे में बहुत सोच रहे हैं कि इसे अगले स्तर तक कैसे ले जाएं. उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स हाउस को संयुक्त राज्य भर स्थपित किया जाएगा और यहां लोगों को रिटेल, भोजन और लाइव एक्सपीरियंस का मजा मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">जोश साइमन ने कहा कि कंपनी के पहले 2 स्टोर 2025 तक खुल सकते हैं. इसके बाद कंपनी इन्हें अन्य बाजारों में विस्तारित करने की योजना बनाएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें;</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="24 अक्टूबर के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, यूज करने के लिए ये करना होगा&nbsp;" href="https://www.abplive.com/technology/whatsapp-is-going-to-end-support-for-these-smartphones-after-24th-october-check-list-2514369" target="_blank" rel="noopener">24 अक्टूबर के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, यूज करने के लिए ये करना होगा&nbsp;</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply