You are currently viewing एकदम चैट जीपीटी जैसा फीचर अब इस ब्राउजर में भी मिल रहा है

एकदम चैट जीपीटी जैसा फीचर अब इस ब्राउजर में भी मिल रहा है

[ad_1]

Opera Announces AI service: ऐसा लग रहा है मानो ये साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का रहने वाला है क्योंकि एक के बाद एक टेक दिग्गज और नए स्टार्टअप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा कोई प्रोडक्ट या सर्विस लॉन्च कर रहे हैं. ओपन एआई के ‘चैट जीपीटी’ को टक्कर देने के लिए गूगल ने Bard पेश किया, फिर माइक्रोसॉफ्ट भी अपने ब्राउजर पर इस फीचर को लेकर आया और अब ओपेरा भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. ओपेरा ने भी अपने ब्राउजर पर चैट जीपीटी जैसा फीचर दे दिया है जो यूजर्स को उनकी समस्याओं को खोजने या चीजों को समझने में काफी मदद करने वाला है. ओपेरा ने ये नया फीचर मोबाइल ब्राउजर और वेब दोनों में ऐड किया है.

ओपेरा भी AI की रेस में शामिल हो गया है और कंपनी ने ब्राउजर के साइड बार में ‘Shorten’ नाम का टूल अटैच किया है. ये टूल कैसे काम करेगा इसे समझने के लिए हम यहां एक वीडियो जोड़ रहे हैं. वैसे जब आप ओपेरा पर कुछ भी सर्च करेंगे तो जो वेबपेज आपके सामने होगा उसके टॉप राइट कॉर्नर पर आपको Shorten का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही वेब पेज में लिखी जानकारी कम शब्दों में आपके सामने ठीक ‘चैट जीपीटी’ की तरह आ जाएगी. 

उदाहरण से समझिए-

अगर आप ओपेरा पर अमिताभ बच्चन के बारे में सर्च करेंगे तो ये आपको कई लिंक दिखाएगा. जब आप एक लिंक के अंदर जाएंगे तो वेबपेज में काफी जानकारी लिखी हुई होगी. ऐसे में कम शब्दों में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे ‘Shorten’ बटन पर क्लिक करना होगा. बटन दबाते ही लेफ्ट साइड में तुरंत पांच से छह लाइनों में जानकारी आपके सामने आ जाएगी और आपको पूरे लंबे आर्टिकल या पैराग्राफ को पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. 

ओपेरा के को-सीईओ Song Lin ने कहा कि कंपनी पिछले 25 सालों से लगातार लोगों को बेहतर सर्विस देने पर काम कर रही है. हाल फिलहाल में एआई टूल काफी पॉपुलर हुए हैं इसलिए अब कंपनी यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए इसे अपने सभी प्लेटफार्म में जोड़ रही है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर मिलेंगी LIC की ये 11 सर्विस, एक क्लिक में 25 करोड़ लोगों को मिलेगा जवाब



[ad_2]

Source link

Leave a Reply