You are currently viewing आज सैन फ्रांसिस्को में होगा सैमसंग का मेगा इवेंट, आप अपने डिवाइस में घर बैठे ऐसे देख सकते

आज सैन फ्रांसिस्को में होगा सैमसंग का मेगा इवेंट, आप अपने डिवाइस में घर बैठे ऐसे देख सकते

[ad_1]

Samsung Galaxy Unpacked 2023 : दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इस साल के अपने मेगा लॉन्च इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी बहुत पहले से ही इस इवेंट की डेट की घोषणा कर चुकी है. इवेंट का नाम सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 है. इवेंट में काफी कुछ खास पेश होने वाला है. कई लोग इवेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. दीवानगी इस कदर है कि लॉन्चिंग से पहले ही सैमसंग के डिवाइसेस के बारे में लगातार लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थी. इवेंट आज यानी 1 फरवरी, 2023 को होने जा रहा है. इवेंट सैन फ्रांसिस्को में है. ऐसे में, सभी लोग इस इवेंट का लाइव अनुभव तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन हां लाइव स्ट्रीमिंग जरूर देख सकते हैं. आइए इससे जुड़ी बातें जानें…

सैमसंग अनपैक्ड 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग का समय

तीन साल में यह पहली बार होने जा रहा है कि जब सैमसंग ऑन-ग्राउंड इवेंट आयोजित कर रहा है. सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 का सैन फ्रांसिस्को में ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. यह इवेंट 1 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे पीएसटी (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) शुरू किया जाएगा. अगर आप सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि सैमसंग ने कहा कि वह सैमसंग न्यूज़रूम, Samsung.com और अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.

सैमसंग अनपैक्ड 2023 में ये फोन होंगे पेश

live reels News Reels

इवेंट को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आई हैं. हालांकि जानकारी के अनुसार, यह लगभग तय हो चुका है कि सैमसंग अपनी S23 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स पेश करेगी, जिसमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं. इसके अलावा कथित तौर पर कंपनी Galaxy Book3 Pro को भी लॉन्च कर सकती है. गैलेक्सी S23 सीरीज़ के टॉप मॉडल में 5,000mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है. लेटेस्ट लीक के मुताबिक, सैमसंग  एस23 सीरीज की कीमत 64,950 रुपये से शुरू होकर 1,20,000 रुपये तक जा सकती है.

7 फरवरी को वनप्लस का इवेंट 

चीनी मोबाइल फोन कंपनी वनप्लस 7 फरवरी को दिल्ली में अपने इवेंट में दो नए स्मार्टफोन, एक स्मार्ट टीवी, ईयरबड्स और वनप्लस पैड को लॉन्च करने जा रही है. वनप्लस अपना पहला एंड्राइड पैड भी इस दिन लॉन्च करेगा. 

यह भी पढ़ें – Infinix जीरो बुक सीरीज में मिले फीचर से वीडियो कॉल पर चमकेगा चेहरा, 49,990 रुपये शुरुआती कीमत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply