You are currently viewing आज रात साल का सबसे बड़ा इवेंट करने जा रही है सैमसंग

आज रात साल का सबसे बड़ा इवेंट करने जा रही है सैमसंग

[ad_1]

Samsung Galaxy Unpacked 2023: कोरियन कंपनी सैमसंग आज रात अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट करने जा रही है. इस इवेंट में एक साथ कई डिवाइस लॉन्च होने वाले हैं. अनुमान है कि इवेंट में प्रीमियम स्मार्टफोन, लैपटॉप, बड्स और टैबलेट को पेश किया जाएगा. इवेंट में लॉन्च होने वाली अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज प्रीमियम होगी, जो कई शानदार फीचर्स से लैस होगी. सीरीज के तहत कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी Samsung Galaxy Book 3 के तहत पांच लैपटॉप पेश करेगी. इतना ही नहीं, Samsung Galaxy Buds 3 और 3 शानदार टैबलेट को भी पेश किया जा सकता है. आइए सभी की डिटेल जानते हैं..

Samsung Galaxy S23 Series

सैमसंग आज रात अपने प्रीमियम स्मार्टफोन की गैलेक्सी S23 सीरीज पेश करने जा रहा है. इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल हैं. 

Samsung Galaxy S23 की अनुमानित कीमत 

live reels News Reels

  • 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज : 64,900 रुपये
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज : 69,000 रुपये

Samsung Galaxy S23+ की अनुमानित कीमत

8GB RAM + 128 GB स्टोरेज : 81,000 रुपये

8GB RAM + 256GB स्टोरेज : 85,000 रुपये

Samsung Galaxy S23 अल्ट्रा की अनुमानित कीमत

8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज : 1,01,499 रुपये

12जीबी रैम+ 512जीबी स्टोरेज :  1,09,499 रुपये

12जीबी रैम + 1टीबी स्टोेरेज :  1,21,800 रुपये

Samsung Galaxy S23 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

  • सैमसंग गैलेक्सी एस23 मोबाइल फोन 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
  • फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है. 
  • प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिल सकता है. 
  • Samsung Galaxy S23 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है.
  • फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 10 मेगापिक्सल का थर्ड लेंस मिल सकता है.
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस23 में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
  • फोन में 3,900एमएएच बैटरी दिए जाने की बात है.

Samsung Galaxy S23 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

  • प्रोसेसर : क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2
  • डिस्प्ले : 6.6 इंच
  • कैमरा : 50एमपी + 12एमपी + 10एमपी 
  • सेल्फी कैमरा : 12एमपी 
  • बैटरी : 4700 mAh 

Samsung Galaxy S23 Ultra के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6.8 इंच, 1440 x 3088 पिक्सल रेज्ल्यूशन
  • सिक्योरिटी : इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
  • कैमरा :   108 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल
  • सेल्फी कैमरा :  12 मेगापिक्सल 
  • बैटरी :  4,885एमएएच बैटरी

Samsung Galaxy Book 3 की डिटेल्स

आज के मेगा इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी बुक 3 के तहत पांच लैपटॉप को पेश किया जाने वाला है, जिनमें गैलेक्सी बुक 3, गैलेक्सी बुक 3 प्रो, गैलेक्सी बुक 3 360, गैलेक्सी बुक 3 प्रो 360 और गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा शामिल हैं. 

Samsung Galaxy Book 3 और 3 360 की डिटेल्स

  • डिस्प्ले : 15.6-इंच IPS 16:9 डिस्प्ले, 1080p रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 300nits तक ब्राइटनेस 
  • प्रोसेसर :  गैलेक्सी बुक 3 में इंटेल कोर i3-1315U, i5-1335U, या i7-1355U प्रोसेसर और गैलेक्सी बुक 3 360 में इंटेल कोर i5-1340P या i7
  • रैम और स्टोरेज : 16GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक M.2 PCIe-NVMe SSD Gen 
  • ग्राफिक : Intel Iris XE ग्राफिक्स 
  • कनेक्टिविटी : वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.1, माइक्रोएसडीएक्ससी, 3,5 एमएम ऑडियो जैक, 1x थंडरबोल्ट 4, 1x यूएसबी ए 3.2 जेन 1, 1x यूएसबी-सी 3.2 जेन 2, एचडीएमआई 
  • बैटरी : 13.3-इंच बुक 3 360 में 61.1Wh बैटरी, 15.6-इंच वर्जन में 68Wh बैटरी और बुक 3 में 54Wh की बैटरी 

Samsung Galaxy Book 3 Pro और 3 Pro 360 की डिटेल्स

  • डिस्प्ले : 14-और 16-इंच, 
  • ब्राइटनेस :  400nits 
  • प्रोसेसर : Intel Core i5-1340P या Core i7-1360P प्रोसेसर
  • ग्राफिक : Intel Iris XE ग्राफिक्स
  • रैम और स्टोरेज : 16GB LPDDR5 RAM, और 512GB M.2 PCIe-NVMe SSD Gen 
  • कनेक्टिविटी : वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.1, माइक्रोएसडीएक्ससी, 3,5 मिमी ऑडियो जैक, 2x थंडरबोल्ट 4, 1x यूएसबी ए 3.2 जेन 1, 2x यूएसबी-सी 3.2 जेन 2, और एचडीएमआई
  • बैटरी : 14-इंच गैलेक्सी बुक 3 प्रो के लिए 63Wh बैटरी और 16-इंच मॉडल के लिए 76Wh की बड़ी बैटरी 

Samsung Galaxy Book 3 Ultra की डिटेल्स

  • डिस्प्ले : 16-इंच WQXGA+ (2880 x 1800p) OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो
  • ब्राइटनेस : 400nits 
  • प्रोसेसर :  Intel Core i7-13700H या i9-13900H प्रोसेसर
  • GPU :  Nvidia RTX 4050 या Nvidia RTX 4070 GPU
  • रैम और स्टोरेज :  32GB तक LPDDR5 RAM के साथ  1TB तक M.2 PCIe-NVMe SSD Gen 4 
  • कनेक्टिविटी ऑप्शंस :  वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.1, माइक्रोएसडीएक्ससी, 3,5 एमएम ऑडियो जैक, 2x थंडरबोल्ट 4, 1x यूएसबी ए, 3.2 जेन 1, 2x यूएसबी-सी 3.2 जेन 2, और एचडीएमआई
  • वजन : 1.799 किलोग्राम
  • बैटरी :  76Wh बैटरी 

Samsung Galaxy Buds 3 की डिटेल्स

सैमसंग अपने आज के मेगा इवेंट में गैलेक्सी बड्स 3 को लॉन्च कर सकती है. ये बड्स 2 के नेक्स्ट-जनरेशन वाले बड्स होंगे. इन्हें नए डिजाइन और बेहतर साउंड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज

सैमसंग आज इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन वाले तीन अपग्रेडेड टैबलेट को भी लॉन्च कर सकता है. फीचर्स की बात की जाए तो गैलेक्सी टैब एस9 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, S पेन सपोर्ट मिल सकता है. वहीं, Tab S9 Plus, Tab S9 के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले के साथ आ सकता है. Tab S9 Ultra कंपनी के लाइनअप का सबसे पावरफुल टैब होगा. 

यह भी पढ़ें – जल्द Apple के प्रोडक्ट इस्तेमाल करना और महंगा हो जाएगा, इस वजह से कंपनी ने बढ़ाई कीमत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply