You are currently viewing YouTuber या इन्फ्लुएंसर फोन का रिव्यू करने के बाद इसका क्या करते हैं? क्या इसे बेच देते हैं?

YouTuber या इन्फ्लुएंसर फोन का रिव्यू करने के बाद इसका क्या करते हैं? क्या इसे बेच देते हैं?



<p style="text-align: justify;">डिजिटल जमाना है और इस डिजिटल युग में सब कुछ सुपरफास्ट है. आज किसी भी स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले कंपनियां इसे यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर को दे देती है ताकि लोगों में इसकी हाइप बनाई जा सके. मोबाइल फोन के लॉन्च से पहले ही लोगों को यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर के जरिए स्मार्टफोन की सारी जानकारी पता लग जाती है. स्मार्टफोन की डिटेल्स जानने के बाद कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि मोबाइल का रिव्&zwj;यू करने के बाद यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर इस डिवाइस का क्या करते होंगे? क्या इसे वे बेच देते हैं या फिर अपने इस्तेमाल के लिए रखते हैं? अगर अपने लिए भी रखते हैं तो एक साल में तो कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं ऐसे में इतने सारे फोन्स का वह क्या करते होंगे? आज हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देंगे.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या यूट्यूबर बेच देते हैं फोन?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, होता ये है कि जब भी कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो मोबाइल कंपनियां अपने स्मार्टफोन की सेल और कंपनी की इमेज को सभी तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर पॉपुलर क्रिएटर्स को अप्प्रोच करती हैं. जिन लोगों के सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोवर हैं उन्हें कंपनियां अपना नया डिवाइस रिव्&zwj;यू करने के लिए देती है और लोगों को इसके बारे में बताने के लिए कहती हैं. जब स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले किसी भी यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर को दिया जाता है तो मोबाइल कंपनी सम्बंधित व्यक्ति के साथ एक पेपर साइन करवाती है जिसे NDA यानि Non-Disclosure Agreement कहते हैं. इस अग्ग्रिमेंट के तहत यूट्यूबर न तो स्मार्टफोन को बेच सकता है और न ही किसी को गिफ्ट कर सकता है. अग्ग्रिमेंट के तहत यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर को स्मार्टफोन को अपने पास ही संभाल कर रखना पड़ता है या फिर कंपनी को लौटा देना होता है. ये बात पूर्ण रूप से कंपनी के साथ साइन किए गए पेपर पर डिपेंड करती है कि आप स्मार्टफोन का क्या करेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अधिकतर केस में कंपनियां यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर्स को स्मार्टफोन को हमेशा के लिए दे देती हैं और यूट्यूबर चाहें तो इसे कहीं स्टोर या अपने काम के लिए यूज कर सकता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या होगा यदि फोन बेच दिया जाए?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">पहली बात तो ये कि कोई पॉपुलर यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर ऐसा नहीं करेगा क्योकि भविष्य में भी उसे कंपनी की तरह से नए स्मार्टफोन मिलेंगे. यदि कोई ऐसा करता भी है तो उसके खिलाफ कंपनी कानूनी कार्रवाई कर सकती है और व्यक्ति को कड़ा जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. NDA ब्रेक करना कोई अपराध नहीं है लेकिन ऐसा करने पर कड़ा फाइनेंसियल नुकसान हो सकता है. NDA की टर्म्स एंड कंडीशन की ये सब बातें डिसाइड करती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Poco F5: लॉन्च से पहले देखिए नए स्मार्टफोन का डिजाइन और लुक, फीचर्स भी जानिए" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/technology/poco-f5-first-look-before-launch-check-price-specs-and-other-details-2400377" target="_blank" rel="noopener">Poco F5: लॉन्च से पहले देखिए नए स्मार्टफोन का डिजाइन और लुक, फीचर्स भी जानिए</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply