You are currently viewing WhatsApp पर आ रहे फोटो और वीडियो से भर रहा है स्टोरेज तो ये काम कर लीजिए, स्पेस ही स्पेस होगा

WhatsApp पर आ रहे फोटो और वीडियो से भर रहा है स्टोरेज तो ये काम कर लीजिए, स्पेस ही स्पेस होगा

[ad_1]

WhatsApp Auto Download: वॉट्सऐप का इस्तेमाल भारत में 50 करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं. ऐप में हम सभी न जाने कितने ग्रुप्स में एड हैं. कई ग्रुप्स तो ऐसे हैं जिसमें लगातार फोटो, वीडियो के अपडेट आते रहते हैं. आस-पास जो कुछ भी होता है, सब कुछ लगातार वॉट्सऐप पर आ रहा होता है और ये सब मोबाइल में डाउनलोड होते रहता है. इससे फोन की स्टोरेज भरते रहती है और फिर ये कई बार हैंग भी करने लगता है. अगर आपको भी ये परेशानी हुई है तो हम आपको इसे ठीक करने का तरीका बता रहे हैं. 

दरअसल, वॉट्सऐप यूजर्स को Auto Download को ऑफ करने का ऑप्शन देता है. इस ऑप्शन को ऑन और ऑफ रखने के अलग-अलग फायदे हैं. आइये जानते हैं इस बारे में.जिन लोगों को नहीं पता कि Auto Download क्या है तो दरअसल, इस ऑप्शन को ऑन रखने से वॉट्सऐप में आ रही फाइल्स, फोटो, वीडियो आदि सभी अपने आप डाउनलोड होते रहती हैं और ये गैलरी में सेव हो जाती हैं. ये ऑप्शन वॉट्सऐप में डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन रहता है.

ऐसे करें बंद 

वॉट्सऐप पर आप जिस भी ग्रुप या चैट का Auto Download बंद करना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल में जाएं 
यहां आपको Media Visibility का ऑप्शन दिखेगा, इसे ऑफ कर दें. ऐसा करने के बाद आपको मैनुअली हर वीडियो, फाइल्स आदि को डाउनलोड करना होगा.

क्या है फायदा?

Auto Download को बंद रखने का फायदा ये है कि इससे आपका ज्यादा डेटा खर्च नहीं होगा और फोन की स्टोरेज भी जल्दी नहीं भरेगी. वॉट्सऐप यूजर्स को हर चैट के लिए ये ऑप्शन देता है. यानि अगर कोई काम का ग्रुप या चैट है तो उसमें आप ये ऑप्शन ऑन रख सकते हैं और बेकार के ग्रुप वगैरह के लिए इसे ऑफ कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Snapchat Report: भारत में सबसे ज्यादा यूज होते हैं ये 5 निकनेम, ऐप में मिलेंगे 2 नए फीचर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply