You are currently viewing Youtube में अब वीडियो चलाते हुए नहीं दिखेगी ये चीज, जल्द आने वाला है एक शानदार अपडेट..

Youtube में अब वीडियो चलाते हुए नहीं दिखेगी ये चीज, जल्द आने वाला है एक शानदार अपडेट..

[ad_1]

गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है. यूट्यूब आज न केवल लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर रहा है बल्कि कई लोगों के लिए रोजगार का भी जरिया है. समय-समय पर गूगल अपने इस प्लेटफार्म पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट लाता है. इस बीच खबर सामने है कि कंपनी एक और अपडेट इस ऐप पर लाने वाली है जिसकी टेस्टिंग फिलहाल चल रही है.

ये होगा नया अपडेट
प सभी ने कभी न कभी कोई यूट्यूब वीडियो जरूर देखे होगी. जब आप यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो वीडियो की प्रोग्रेस बार लाल रंग की दिखाई देती है. प्रोग्रेस बार में जैसे-जैसे लाल रंग आगे बढ़ता है उस हिसाब से वीडियो भी उतनी कवर हो जाती है. यानी वीडियो का जितना पार्ट आप देख लेते हैं उतना पार्ट प्रोग्रेस बार का लाल हो जाता है. वहीं, वीडियो का जो हिस्सा आगे लोड हो रहा होता है वह हमें सफेद रंग से दिखाई देता है. लेकिन अब कंपनी इसमें बदलाव करने वाली है. 9 टू 5 गूगल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब वीडियो की प्रोग्रेस बार लाल की बजाय सफेद या ग्रे रंग की हो सकती है. हालांकि अभी सफेद प्रोग्रेस बार तब दिखाई देती है जब आपने डिवाइस पर incognito मोड ऑन किया हो. माना जा रहा है कि यूट्यूब इस नए फीचर को नाइट टाइम में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ला रहा है.

लाइव Q&A
पिछले साल नवंबर महीने में यूट्यूब ने एक नया फीचर्स क्रिएटर्स के लिए रोल आउट किया था जिसमें उन्हें लाइव पर क्वेश्चन और आंसर करने की सुविधा मिलती है. इस फीचर से क्रिएटर्स लाइव होने पर व्यूअर्स से बातचीत कर सकते हैं. यूट्यूब ने बताया कि इस फीचर से क्रिएटर्स को लोगों के साथ जुड़ने और रियल टाइम में सवालों के जवाब देने में मदद मिलेगी. न केवल क्वेश्चन एंड आंसर बल्कि क्रिएटर्स चाहे तो लाइव पोल क्वेश्चन भी डाल सकते हैं.

इस फीचर पर भी चल रही टेस्टिंग
प्रोग्रेस बार के अलावा यूट्यूब Queue नामक एक फीचर पर भी टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स Queue लिस्ट में कोई भी वीडियो को जोड़ या वीडियो लिस्ट को एडिट कर पाएंगे. बता दें, वेब पर YouTube ‘Queue’ फंक्शनैलिटी पहले से ही मौजूद है. ये यूजर्स को यूट्यूब म्यूजिक पर एक कस्टम प्ले लिस्ट बनाने में मदद करता है. हालांकि ये सुविधा केवल प्राइम मेंबर्स के लिए है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें:

बिना चैट्स और डेटा खोए आप बदल सकते हैं अपना वॉट्सऐप नंबर, ये है तरीका

[ad_2]

Source link

Leave a Reply