[ad_1]
WhatsApp Global Security Centre: यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर और उन्हें स्कैमर्स से बचाने के लिए मेटा ने वॉट्सऐप ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर खोला है जो लोगों को ये बताएगा कि वह स्कैम से कैसे बच सकते हैं. वॉट्सऐप ने ये पेज इसलिए बनाया है ताकि लोगों को ऐप पर मिलने वाले सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में जानकारी दी जा सके. ये पेज इंग्लिश और 10 अन्य भाषाएं सपोर्ट करेगा जिसमें हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी, उर्दू और गुजराती शामिल है.
कंपनी ने ये पेज तब लॉन्च किया है जब पिछले महीने भारत सरकार ने वॉट्सऐप से अननोन और विदेशी नंबरो से आ रहे कॉल्स के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा था. दरअसल, पिछले महीने कई लोगों ने ट्वीटर पर इस बात की शिकायत की थी उन्हें एकाएक वॉट्सऐप पर विदेशी नंबरो से कॉल और एसएमएस आ रहे हैं. ये स्पैम कॉल ज्यादातर अफ्रीकी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से लोगों को आ रहे थे.
‘Stay Safe With WhatsApp’ कैंपेन
ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर यूजर्स को ऐप पर मिलने वाले सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में बताएगा. साथ ही कुछ टिप्स भी शेयर करेगा जिसकी मदद से यूजर्स ऐप पर अपनी प्रोफाइल को और सिक्योर बना सकते हैं. भारत में पिछले महीने कंपनी ने ‘Stay Safe With WhatsApp’ कैंपेन शुरू किया था जिसमें यूजर्स को उन फीचर्स के बारे में बताया गया था जो उनकी प्राइवेसी को ऐप पर बेहतर बनाते हैं. कंपनी ने 2FA, ब्लॉक एंड रिपोर्ट, हाल ही में लॉन्च हुआ चैट लॉक और अन्य फीचर्स के बारे में लोगों को अवगत कराया था जो उन्हें ऐप पर स्कैम्स से बचाए रखते हैं.
हाल ही में लॉन्च हुआ चैट लॉक फीचर
वॉट्सऐप ने हाल ही में चैट लॉक फीचर रोलआउट किया है जो यूजर्स को अपनी Saucy चैट को लॉक करने की सुविधा देता है. यूजर्स फिंगरप्रिंट की मदद से चैट्स को लॉक कर सकते हैं. चैट को लॉक करने पर ये एक दूसरे फोल्डर में मूव हो जाएगी और कोई भी इसके कंटेंट को नहीं देख पाएगा.
News Reels
यह भी पढ़ें: डिस्प्ले, बैटरी और प्रोसेसर…Nothing Phone 2 की जानिए सभी मेजर डिटेल्स
[ad_2]
Source link