[ad_1]
WhatsApp Personalised Avatar: मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया कि कंपनी वॉट्सएप में डिजिटल अवतार लेकर आ रही है. वॉट्सएप पर, लोग अब अपने पर्सनलाइज्ड अवतारों को प्रोफाइल फोटो या स्टिकर के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे. लोग कई अलग-अलग भावनाओं और कार्यों को प्रदर्शित करने वाले 36 कस्टम स्टिकर में से किसी एक को चुन सकेंगे. ज़करबर्ग ने कहा, ‘हम वॉट्सएप पर अवतार ला रहे हैं! अब आप अपने अवतार को चैट में स्टिकर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. अन्य स्टाइल्स बहुत जल्द हमारी सभी ऐप आ रहे हैं.’
वॉट्सएप को मिला डिजिटल अवतार
डिजिटल अवतार एप का एक डिजिटल वर्जन होता है, जिसे अलग-अलग हेयर स्टाइल, फेस फीचर्स और पोशाकों से बनाया जा सकता है. वॉट्सएप ने कहा, ‘दोस्तों और परिवार के साथ भावनाओं को साझा करने के लिए अवतार का सहारा लेना एक तेज़ और मजेदार तरीका है. इससे आप अपनी रियल फोटो को इस्तेमाल किए बिना खुद को प्रेजेंट कर सकते हैं. ऐसे में, आपकी प्राइवेसी भी बनी रहती है.’
अवतार फीचर में होते रहेंगे सुधार
News Reels
कंपनी ने कहा है कि वह लाइटिंग, शेडिंग, हेयर स्टाइल टेक्सचर के साथ स्टाइल में सुधार करती रहेगी. इससे समय के साथ अवतार और बेहतर बनते जायेंगे. मार्क जुकरबर्ग इस जल्द से जल्द सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए एक्साइटेड हैं. इसके अलावा, मेटा ने अपने वर्चुअल अवतारों में पैर जोड़ने की भी घोषणा की है.
वॉट्सएप पर अपना डिजिटल अवतार कैसे बनाएं?
वॉट्सएप पर आप स्टिकर्स सेक्शन में जाकर अपना खुद का डिजिटल अवतार बना सकते हैं. आईओएस यूजर्स अपने चैट बॉक्स में कीबोर्ड खोलकर फिर स्टिकर्स सेक्शन में जा सकते हैं. इसी तरह, एंड्रॉइड यूजर्स चैटबॉक्स में इमोजी सिंबल पर टैप कर जीआईएफ सर्च कीबोर्ड के बगल में स्टिकर्स विकल्प पर टैप कर सकते हैं. ये अवतार फीचर अब सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. अगर आपको अभी तक यह सुविधा नहीं मिली है, तो ऐप को अपडेट करें.
यह भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link