[ad_1]
Vivo V29e Launch Date: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 28 अगस्त को Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स लॉन्च से पहले कंफर्म कर दिये हैं. फोन में स्लिम डिजाइन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो अमूमन 30,000 के फोन में देखने को मिलती है. कुछ समय पहले लॉन्च हुए Realme 11 Pro+ 5G और Motorola Edge 40 में भी इसी तरह का डिजाइन देखने को मिला था. Vivo V29e की एक खास बात ये है कि इसके रेड वेरिएंट में लोगों को कलर चेंजिंग बैक पैनल मिलेगा. UV किरणों के संपर्क में आते ही फोन ब्लैक कलर में बदल जाएगा. इससे पहले भी वीवो अपने स्मार्टफोन में इस तरह की टेक्नोलॉजी ला चुका है.
स्पेक्स और कीमत
लीक्स की माने तो Vivo V29e को कंपनी 25,000 के आस-पास लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन में “Eye Auto Focus” के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो सही तरह से सब्जेक्ट पर फोकस कर पाएगा. कंपनी ने फोन में नाईट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को भी बेहतर किया है. Vivo V29e में 4600 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. फोन में 6.73 इंच की डिस्प्ले,Qualcomm Snapdragon 480 Plus SoC और 8GB का रैम सपोर्ट मिल सकता है.
Vivo V29e is coming soon 🔥#vivoV29e #TheMasterpiece #DelightEveryMoment pic.twitter.com/YwTg75sHno
— Geek Abhishek (@geekabhishek_) August 14, 2023
कल लॉन्च होंग ये 2 फोन
रियल मी कल भारत में 4 नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी जिसमें 2 स्मार्टफोन शामिल हैं. कंपनी Realme 11 5G और 11X 5G को लॉन्च करेगी. दोनों फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है. बेस वेरिएंट में 108MP और Realme 11X 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. कल से ही दोनों फोन के लिए प्री-आर्डर शुरू हो जाएंगे जबकि फोन की बिक्री 28 अगस्त से होगी.
यह भी पढ़ें:
Elon Musk के X(ट्विटर) पर ज्यादातर फॉलोअर्स हैं फेक, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
[ad_2]
Source link