[ad_1]
Twitter, Instagram & FB Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम में कुछ तकनीकी गड़बड़ी सामने आयी है. इसकी वजह से यूजर्स को इन प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे पहले अमेरिका के यूजर्स ने इस संबंध में शिकायत की फिर धीरे-धीरे दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने इस मामले में कंप्लेन की. इस बाबत कई ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि वे कोई भी पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं. जैसे ही वे किछु लिखने की कोशिश कर रहे हैं, वहां एरर मैसेज शो हो रहा है.
क्या समस्या आ रही है
ट्विटर यूजर्स ने बताया कि जब कोई पोस्ट डालने की कोशिश कर रहे हैं तो वहां लिखकर आ रहा है कि, ‘आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा पार कर चुके हैं’. जबकि यूजर्स ने इतने ट्वीट किए ही नहीं. वहीं ट्विटर की सपोर्ट टीम का कहना है कि ये किसी तकनीकी खराबी के कारण हो रहा है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.
कब से हुई समस्या
News Reels
आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के मुताबिक ट्विटर पर ये समस्या आज सुबह तीन बजे यानी गुरुवार सुबह तीन बजे से हुई. कुछ घंटे बाद कई लोगों ने इस तरह की परेशानी की बात कही और कहा कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. कई लोगों ने एक साथ इस परेशानी को रिपोर्ट किया.
कंपनी कर रही है काम
इस समस्या को सुलझाने के लिए कंपनी काम कर रही है पर खबर लिखे जाने तक कोई सॉल्यूशन सामने नहीं आया था. फेसबुक की ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा भी प्रभावित है और लोग एक-दूसरे को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. इंस्टाग्राम के भी करीब 7 हजार यूजर्स ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है. फेसबुक की शिकायत 12,000 से अधिक लोगों ने दर्ज की. इस समस्या से निपटने की पूरी कोशिश की जा रही है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ वनप्लस का पहला एंड्रॉएड टैब
[ad_2]
Source link