[ad_1]
Twitter: ट्विटर पर फिर बग आ गया है और इस बार बग की वजह से कुछ यूजर्स को अतीत में डिलीट किए गए ट्वीट्स वापस प्रोफाइल पर दिखाई दे रहे हैं. कुछ यूजर्स को री-ट्वीट भी दिख रह हैं. हालांकि अभी इसपर कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है. द वर्ज के सीनियर रिपोर्टर James Vincent ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि उन्हें 2020 में डिलीट किए गए ट्वीट्स वापस दिखाई दे रहें हैं. उन्होंने लिखा कि आज सुबह जब मैने अपना ट्विटर अकाउंट खोलकर देखा तो पाया कि पुराने डिलीट किए हुए ट्वीट्स वापस आ गए हैं.
ओपन-सोर्स डेवलपर और स्मूथवॉल के पूर्व सीटीओ/चेयरमैन, रिचर्ड मोरेल ने Mostodon पर इसी तरह की परेशानी शेयर की है, उन्होंने लिखा कि पिछले नवंबर में मैंने अपने सभी ट्वीट्स हटा दिए थे . साथ ही सभी लाइक, री-ट्वीट और मीडिया को भी डिलीट कर दिया था. इस तरह कुल 38,000 ट्वीट मेरे अकाउंट से डिलिट हो गए थे. लेकिन आज सुबह जब मैने अकाउंट देखा तो पाया कि करीब 34,000 ट्वीट्स वापस आ गए हैं. ZDNet की रिपोर्ट के अनुसार, मोरेल ने बताया कि अब तक 400 से ज्यादा लोगों ने उन्हें बताया है कि उन्हें भी अपने डिलीट किए हुए मैसेज वापस दिखाई दे रहे हैं.
on may 8th i deleted my tweets (I know the date because I tweeted about it). but when I checked my timeline this morning, twitter had restored some old re-tweets without warning. it’s yet another illustration of twitter’s unpredictable infrastructure: https://t.co/ACHYDUntod
— James Vincent (@jjvincent) May 22, 2023
ट्विटर इंजीनियर ने कही ये बात
ट्विटर के पूर्व साइट रिलायबिलिटी इंजीनियर ने इस मामले पर कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे ट्विटर ने डेटासेंटरों के बीच सर्वरों का एक बड़ा पार्ट स्थानांतरित किया हो और उन्हें नेटवर्क में फिर से डालने से पहले टोपोलॉजी को ठीक से समायोजित नहीं किया जिसकी वजह से पुराना डेटा वापस आ रहा है. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.
News Reels
यह भी पढ़ें: Zivame से शॉपिंग करने वाली 15 लाख महिलाओं का पर्सनल डेटा लीक, हैकर ने मांगे इतने रुपये और पेमेंट का तरीका बताया ये…
[ad_2]
Source link