[ad_1]
Realme narzo N53 Launched: रियल मी ने आज एक बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. इसे नारजो सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है जिसका नाम Realme narzo N53 है. ये कंपनी की फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा बिकने और लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली सीरीज है. Realme narzo N53 को कंपनी ने बजट रेंज के अंदर लॉन्च किया है. जानिए इसके स्पेक्स और कीमत.
प्राइस
Realme narzo N53 की कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 4/64GB और 6/128GB है. बेस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है जबकि टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. स्मार्टफोन की सेल 24 मई दोपहर 12 बजे शुरू होगी. फोन को आप अमेजन और रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद पाएंगे. Realme narzo N53 के बेस वेरिएंट पर 500 और टॉप एंड वेरिएंट और 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
यदि आप स्मार्टफोन को और सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो अर्ली सेल 22 मई को अमेजन पर दोपहर 2 से 4 बजे तक चलेगी जिसमें बेस वेरिएंट पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
स्पेक्स
स्पेसिफिकेशन देखें तो फोन में 6.72 इंच की FHD LCD डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन UNISOC T612 चिपसेट पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा, फ्रंट में 8MP का कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. Realme narzo N53 एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. इसमें कंपनी 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. बता दें, ये स्मार्टफोन रियल मी सीरीज का सबसे पतला फोन है. इसकी थिकनेस 7.49mm है
News Reels
23 मई को लॉन्च होगा Motorola Edge 40
मोटोरोला भारत में 23 मई को Motorola Edge 40 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन की डिटेल्स लॉन्च से पहले सामने आ चुकी हैं. फोन में mediatek डीमेंसिटी 8020 प्रोसेसर, 50MP OIS मेन कैमरा, फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा 5000 एमएएच की बैटरी 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. इस स्मार्टफोन की कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
यह भी पढ़ें: खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक करने के लिए सरकार की नई वेबसाइट लाइव, यहां जानिए ट्रैकिंग का तरीका
[ad_2]
Source link