You are currently viewing Oppo Reno 10 Series: कल 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी ओप्पो, कीमत पहले ही हो गई लीक

Oppo Reno 10 Series: कल 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी ओप्पो, कीमत पहले ही हो गई लीक

[ad_1]

Oppo Reno 10 Series Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो कल भारत में Oppo Reno 10 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिसमें Oppo reno 10, Oppo reno 10  Pro और Oppo reno 10 Pro Plus शामिल है. मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी Oppo Enco Air 3 बड्स भी मार्किट में लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कीमत लीक हो चुकी है. जानिए किस कीमत पर लॉन्च होंगे ये फोन और क्या होंगे स्पेक्स.

कीमत

टिस्टर अभिषेक यादव ने Oppo Reno 10 सीरीज के Oppo reno 10 Pro और Oppo reno 10 Pro Plus की कीमत शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक, फोन की कीमत क्रमश: 40,999 और 54,999 रुपये हो सकती है.

स्पेक्स 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo Reno 10 में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, Oppo reno 10 Pro में Qualcomm Snapdragon 778G और Oppo reno 10 Pro Plus में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस में 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कम्पनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी महज 10 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी और 27 मिनट में ये फोन फुल चार्ज हो जाएगा.

वहीं, रेनो 10 प्रो में 4600mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W के SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस फोन की बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये महज 28 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगी. Reno10 में 5000mAh की बैटरी 67W के चार्जिंग के साथ मिलेगी जो रेनो सीरीज़ में अब तक की सबसे बैटरी है. ये महज 47 मिनट से 0 लेकर 100% तक चार्ज हो जाएगी. 

इस सीरीज के अन्य स्पेक्स कल रिवील होंगे. इन्हें जानने के लिए आप कंपनी के यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं.

11 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing Phone 2

11 जुलाई को मच अवेटेड Nothing Phone 2 लॉन्च होगा. इसकी कीमत 40 से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है. स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले, 4600 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन SOC और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा.    

यह भी पढ़ें: iPhone 15 खरीदने का कर रहें प्लान? जरा ये बात जान लीजिए

[ad_2]

Source link

Leave a Reply