You are currently viewing ChatGPT Ban: प्राइवेट चीजों पर नही है AI का अधिकार…इस देश ने ChatGPT को किया बैन

ChatGPT Ban: प्राइवेट चीजों पर नही है AI का अधिकार…इस देश ने ChatGPT को किया बैन


ChatGPT Ban: ओपन एआई ने पिछले साल चैट जीपीटी को लाइव किया था. महज एक हफ्ते में इस चैटबॉट ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े टेक दिग्गज नहीं कर पाए. चैट जीपीटी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर बेस्ड एक AI टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा कंपनी ने फीड किया है. इस AI टूल का इस्तेमाल आज दुनियाभर में किया जा रहा है और लोग इससे अपने कई काम कर रहे हैं. स्कूल के लिए पोयम लिखनी हो, ऑफिस के लिए लैटर या अन्य कुछ भी, ये चैटबॉट सेकंड्स में कई काम कर सकता है. हालांकि दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे इस चैटबॉट को हाल ही में एक और देश में बैन किया गया है. आइये जानते हैं आखिर क्या है कारण.

इस वजह से किया गया बैन 

चैट जीपीटी को इटली की सरकार ने बैन कर दिया है. दरअसल, सरकार का कहना है कि ये चैटबॉट लोगों की प्राइवेट जानकारी इकट्ठा कर रहा है जो सही नहीं है. साथ ही इस AI टूल में मिनिमम ऐज वेरिफिकेशन के लिए भी कोई ऑप्शन नहीं है. ऐसे में ये नाबालिग लोगों को सेंसिटिव जानकारी दे सकता है जो उनके विकास में गलत असर डाल सकता है. इटली के डेटा प्रोटेक्शन के अधिकारीयों का कहना है कि ये चैटबॉट पहले लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा करता है और फिर उस हिसाब से इसे ट्रेन किया जाता है. अधिकारियों का कहना है कि ये लोगों की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ है. 

openAI ने कही ये बात 

चैट जीपीटी को बैन किए जाने पर ओपन एआई ने कहा कि कंपनी AI टूल को ट्रैन करने के लिए लोगों का पर्सनल डेटा न के बराबर यूज करती है. कंपनी का मकसद लोगों को दुनिया के बारे में बताना है न कि लोगों के पर्सनल डिटेल को सबके बीच रखना. इटली ने ओपन एआई को 20 दिनों का समय सारे दस्तावेज को जमा करने के लिए दिया है कि आखिर कंपनी कैसे डेटा का इस्तेमाल करती है. यदि ओपन एआई दस्तावेज या इस बात को एड्रेस करने में असक्षम होता है तो कंपनी पर 20 मिलियन डॉलर या कुल कमाई का 4% का फाइन लगाया जाएगा. 

News Reels



“>

इधर इटली में चैट जीपीटी के बैन होने पर कंपनी के सीईओ सैम अल्टमैन ने ट्वीट कर कहा कि कंपनी ने चैट जीपीटी को इटली में बंद कर दिया है और हम सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी सभी प्राइवेसी नियमो को फॉलो कर रही है और आगे भी इसके लिए प्रतिबद्ध है. ट्वीट में सैम ने ये भी कहा कि इटली उनकी पसंदीदा जगहों में से एक है.





Source link

Leave a Reply