You are currently viewing OPPO Reno 10 सीरीज इस कीमत पर हो सकती है लॉन्च

OPPO Reno 10 सीरीज इस कीमत पर हो सकती है लॉन्च


Oppo Reno 10 Series: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द अपने Reno 10 सीरीज से पर्दा उठाएगी. इस सीरीज के तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें पहला ओप्पो रेनो 10 (OPPO Reno 10), दूसरा ओप्पो रेनो 10 प्रो (OPPO Reno 10 Pro) और तीसरा ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस (OPPO Reno 10 Pro+) है. सबसे पहले ये सीरीज चीन में लॉन्च की जाएगी जो फिर दूसरे मार्किट में आएगी. भारत में ये सीरीज जून या जुलाई तक दस्तक दे सकती हैं. जानिए इन स्मार्टफोन में आपको क्या कुछ मिलेगा.

OPPO Reno 10 सीरीज की स्पेसिफिकेशन 

एक टिपस्टर ने OPPO Reno 10 सीरीज के फीचर्स का खुलाशा ट्विटर के जरिए किया है. ओप्पो रेनो 10 सीरीज के बेस वैरिएंट में कंपनी आपको 6.7 इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे सकती है. साथ ही इसमें आपको एक 2X पोट्रैट लेंस और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. वहीं, Reno 10 Pro+5G में आपको 1.5K डिस्प्ले 1220*2712 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी. इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX890 कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा टॉप एंड वैरिएंट में 4600 एमएएच की बैटरी 80 या 100 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.

कीमत

ओप्पो रेनो 10 सीरीज की कीमत भारत में 35 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है. केवल इंटरनेट पर कुछ रिपोर्ट्स में OPPO Reno 10 के इस प्राइस रेंज में लॉन्च होने की बात कही जा रही है.

लॉन्च हुआ Tecno Pop 7 Pro

टेक्नो ने भारत में पॉप सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pop 7 Pro को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के 2GB+64GB वाले वैरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है जबकि 3GB+64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है. इस स्मार्टफोन को आप 22 फरवरी के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद पाएंगे. ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो सस्ते में एंड्रॉइड फोन का मजा लेना चाहते हैं.

News Reels

यह भी पढ़ें: फ्री वाला ट्विटर चला रहे हैं तो 19 मार्च से पहले निपटा लें ये काम, वरना हो जाएगी मुश्किल



Source link

Leave a Reply