[ad_1]
Nothing Phone 2 price: इस हफ्ते करीब 5 फोन लॉन्च होने के बाद अब सभी को मच अवेटेड स्मार्टफोन, Nothing Phone 2 का इंतजार है. ये स्मार्टफोन भारत में 11 जुलाई शाम 8:30 बजे लॉन्च होगा. मोबाइल फोन को आप 9 बजे के बाद खरीद पाएंगे. लॉन्च इवेंट को देखने के लिए आपको कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. वैसे स्मार्टफोन की काफी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. इस बीच एक टिपस्टर ने nothing phone 2 की कैमरा डिटेल्स शेयर की हैं. जानिए फोन में कैसा कैमरा सेटअप मेलगा.
टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Nothing Phone 2 में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP Sony IMX890 कैमरा और 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड सेंसर होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा. डिस्प्ले डिटेल्स भी टिपस्टर ने शेयर की हैं. फोन में आपको FHD+ AMOLED Visionox डिस्प्ले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. दूसरे स्पेक्स की बात करें तो फोन में 4700 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन SOC और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
Nothing Phone 2 hardware details.
📱 FHD+ AMOLED Visionox display
120Hz refresh rate📸 50MP Sony IMX890 main camera
50MP Samsung JN1 Ultrawide sensor📷 32MP Sony IMX615 front
Goodix optical In-display fingerprint scanner#Nothing #NothingPhone2 pic.twitter.com/ugMPg1navJ
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 6, 2023
कीमत
कीमत की बात करें तो लीक्स के मुताबिक, फोन 40 से 42,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है. अगर आप स्मार्टफोन को अभी प्री-आर्डर करते हैं तो कंपनी आपको कई सारे ऑफर्स का फायदा भी दे रही हैं. इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट पर जाएं.
नथिंग से पहले ये फोन होगा लॉन्च
नथिंग फ़ोन 2 से पहले चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ओप्पो रेनो 10 सीरीज 10 जुलाई को लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 pro और Oppo Reno 10 Pro plus स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. Oppo Reno 10 pro और Oppo Reno 10 Pro plus की कीमत क्रमश: 40,999 और 54,999 रुपये हो सकती है.
यह भी पढें: eSIM टेक्नोलॉजी कैसे करती है काम? फोन में फिजिकल सिमकार्ड की जरूरत ही नहीं पड़ती
[ad_2]
Source link