You are currently viewing Lava Agni 2 में मिलेगी मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिप, क्या आपको पता है इस चिपसेट की खास बात?

Lava Agni 2 में मिलेगी मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिप, क्या आपको पता है इस चिपसेट की खास बात?


Lava Agni 2 : पिछले महीने यानी फरवरी 2023 में  मीडियाटेक के डायमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ कई डिवाइस लॉन्च किए गए थे. इनमें Realme, Redmi और Infinix तक के फोन शामिल थे, जिन्हें डायमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ पेश किया गया था. अब उम्मीद की जा रही है भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा अपने नए फोन को इस ही चिप के साथ लॉन्च कर सकता है. दरअसल, लावा के अपकमिंग स्मार्टफोन लावा अग्नि 2 (Lava Agni 2) को एक वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे कुछ जानकारियां सामने आई हैं. आइए डिटेल में जानते हैं. 

लावा अग्नि 2 की लिस्टिंग

लॉन्च से पहले लावा के किसी फोन की डिटेल्स सामने आई हैं. लावा का एक फोन मॉडल नंबर ‘LAVA LAVA LXX504’ के साथ गीकबेंच पर सामने आया है, जिसमें फोन की प्रमुख डिटेल्स का पता चला है. कहा जा रहा है कि यह फोन लावा अग्नि 2 है, जिसकी चर्चा लंबे समय से चल रही है. 

लावा अग्नि 2 का प्रोसेसर

गीकबेंच सर्टिफिकेशन की मानें तो लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 SoC पर काम करेगा. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम इस चिप की इतनी बात क्यों कर रहे हैं? दरअसल, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 SoC एक 5G चिप है, जो वर्तमान में 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के सेगमेंट के स्मार्टफोन में सबसे लोकप्रिय है. इसके अलावा, इस डिवाइस को सिंगल-कोर डिपार्टमेंट में 819 पॉइंट्स और मल्टी-कोर डिपार्टमेंट में 2267 पॉइंट्स मिले हुए हैं. डिवाइस में लेटेस्ट Android 13 वाला ऑपरेटिंग सिस्टम और 8GB RAM मिलेगी. 

लावा अग्नि 2 की लीक डिटेल्स

लिस्टिंग में कुछ ही स्पेक्स सामने आए हैं, लेकिन कुछ स्पेक्स का लीक्स के जरिए भी खुलासा हुआ है. लावा अग्नि 2 में हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिल सकती है. हालांकि, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि फोन में एलसीडी पैनल होगा या AMOLED पैनल. कैमरों की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट के साथ 50MP सेंसर होने की उम्मीद है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है.

News Reels

Vivo V27 Series हुई लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने भारत में अपनी Vivo V27 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 2  फोन पेश किए हैं, जिसमें Vivo V27 और Vivo V27 Pro शामिल है. स्मार्टफोंस में आपको 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल जाएगी. मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 और 8200 प्रोसेसर के साथ आते हैं.

यह भी पढ़ें – नेट बंद करने में भारत नंबर 1, पिछले साल 84 बार बंद की गई सेवा, इस राज्य में सबसे ज्यादा शटडाउन



Source link

Leave a Reply