You are currently viewing iPhone 15 सीरीज की लॉचिंग के बाद Apple इन मॉडल को सकती है डिसकंटिन्यू, देखिये नाम

iPhone 15 सीरीज की लॉचिंग के बाद Apple इन मॉडल को सकती है डिसकंटिन्यू, देखिये नाम

[ad_1]

iPhone 15 Launch : एपल अपनी अपकमिंग प्रीमियम सीरीज iPhone 15 को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकता है. इस साल भी पिछले साल की तरह सीरीज के तहत हमें 4 मॉडल मिल सकता हैं, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स (या अल्ट्रा) का नाम शामिल है. ऐसा हर बार होता है कि एक नई सीरीज के लॉन्च के साथ, एपल अपने कुछ पुराने iPhones को डिसकंटिन्यू कर देता है. इस साल भी कंपनी नए फोन के लिए जगह बनाने के लिए पुराने मॉडल को डिसकंटिन्यू कर सकती है.

कम से कम इतने फोन होंगे बंद

टॉम्स गाइड की एक नई रिपोर्ट बताती है कि लॉन्च के बाद एपल कम से कम चार फोन डिसकंटिन्यू कर सकता है. वर्तमान में, Apple आधिकारिक तौर पर iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 और iPhone 13 मिनी, iPhone 12 और iPhone SE (2022) को बेच रहा है. यहां बेचने से मतलब ऑफिशियल सेलिंग से है. आपको एपल की वेबसाइट पर सिर्फ यही प्रोडक्ट मिलेंगे. हालांकि, अन्य प्लेटफार्म पर अन्य मॉडल अवेलेबल हो सकते हैं. नई रिपोर्ट बताती है कि iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max, iPhone 12 और iPhone 13 mini को स्क्रैप कर सकता है.

iPhone 14 के लॉन्च के बाद ये मॉडल हुए थे डिसकंटिन्यू

इस हिसाब से एपल आईफोन 15 सीरीज आने के बाद ऑफिशियल iPhone 13, iPhone SE (2022), iPhone 14 और iPhone 14 Plus की बिक्री चालू रख सकता है. अटकलें ज्यादातर सटीक लगती हैं क्योंकि पिछले साल iPhone 14 सीरीज के लॉन्च के बाद कंपनी ने लेटेस्ट मॉडल को  बढ़ावा देने के लिए पुराने प्रो मॉडल डिसकंटिन्यू कर दिए थे. कम्पनी ने iPhone 11 और iPhone 12 मिनी को भी डिसकंटिन्यू कर दिया था. इसके अलावा, ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि नई सीरीज लॉन्च होने के बाद, कंपनी पुराने मॉडल्स पर 10 हजार रुपये तक कम कर सकती है. 

यह भी पढ़ें – IRCTC ने कहा, डाउनलोड न करें ये खतरनाक एप, लग जाएगा चूना

[ad_2]

Source link

Leave a Reply