You are currently viewing iPhone 15 किया है आर्डर तो जान लीजिए ये आपको कब तक मिलेगा, प्रो मॉडल्स के लिए तो इंतजार लंबा है

iPhone 15 किया है आर्डर तो जान लीजिए ये आपको कब तक मिलेगा, प्रो मॉडल्स के लिए तो इंतजार लंबा है

[ad_1]

iPhone 15 Series Delivery: एप्पल ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दी है. कल से सभी देशों में इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. प्री-बुकिंग के दौरान कंपनी को इतने ऑर्डर्स मिले हैं कि डिलीवरी डेट कई देशों में नवंबर तक चली गई है. विशेषकर प्रो मॉडल्स के कुछ कलर वेरिएंट्स के लिए एप्पल को जमकर आर्डर मिले हैं. अगर आपने भी iPhone 15 सीरीज प्री-बुक की है तो जानिए ये आपको कबतक मिल जाएगी.

16 अक्टूबर तक बढ़ी डिलीवरी

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, US में iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स के लिए डिलीवरी नवंबर तक चली गई है. US के अलावा चीन, कनाडा, भारत और दूसरे मार्केट्स में भी डिलीवरी डेट में 8 हफ़्तों तक का विलंब हो सकता है. भारत में नेचुरल टाइटेनियम मॉडल के लिए लोगों को 8 हफ़्तों से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, प्रो मैक्स मॉडल के नीले और काले वेरिएंट की डिलीवरी की तारीख 16 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. साथ ही सफेद और प्राकृतिक मॉडल 13 नवंबर से पहले ग्राहकों तक नहीं पहुंचेंगे. कुल मिलाकर एप्पल को नई सीरीज के लिए दुनियाभर में जबरदस्त डिमांड मिल रही है और इस डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी प्रोडक्शन को बढ़ाने पर जोर दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल भारत में iPhone 15 और 15 प्लस का प्रोडक्शन शुरू कर चुका है.

15 सीरीज के बेस मॉडल आपको 22 सितंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे. हालांकि इनमें भी देरी हो सकती है.

भारत में 15 सीरज की कीमत 

iPhone 15 (128 GB): 79,900 रुपये
iPhone 15 (256 GB): 89,900 रुपये
iPhone 15 (512GB): 1,09,900 रुपये
 
iPhone 15 Plus (128 GB): 89,900 रुपये
iPhone 15 Plus (256 GB): 99,900 रुपये
iPhone 15 Plus (512 GB): 1,19,900 रुपये
 
iPhone 15 Pro(128 GB): 1,34,900 रुपये
iPhone 15 Pro(256 GB): 1,44,900 रुपये
iPhone 15 Pro(512GB): 1,64,900 रुपये
iPhone 15 Pro (1 TB): 1,84,900 रुपये
 

iPhone 15 Pro Max (256 GB): ₹,59,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max (512 GB): 1,79,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max (1 TB): 1,99,900 रुपये 

यह भी पढ़ें:

WhatsApp पर ‘ग्रुप कॉल्स’ के लिए कंपनी दे रही ये शानदार अपडेट, अब फटाफट होगी बातचीत और बचेगा कीमती समय

[ad_2]

Source link

Leave a Reply