[ad_1]
Google Pixel 7a Launch Date: गूगल अपना नया पिक्सल स्मार्टफोन, pixel 7a भारत में 11 मई को लॉन्च करेगा. कंपनी ने एक ट्वीट कर अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है. हालांकि ट्वीट में फोन का नाम नहीं बताया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पिक्सल 7a स्मार्टफोन ही होगा. जानिए इस स्मार्टफोन में आपको क्या स्पेक्स और फीचर्स मिलेंगे.
मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने अपकमिंग I/O 2023 इवेंट में 10 मई को ग्लोबली लॉन्च करेगी. इसके बाद ये 11 मई को भारत में लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इससे पहले पिक्सल 6a में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता था. Pixel 7a में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी के लिए 10.8MP का कैमरा मिल सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में गूगल टेन्सर G2 चिपसेट और 4400 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. Google pixel 7a, 8GB रैम और 256 GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है.
इतनी हो सकती है कीमत
Google pixel 7a दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 45 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक हो सकती है. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.
News Reels
How to show excitement without shouting? Asking for a friend
Coming to @Flipkart on 11th May. pic.twitter.com/il6GUx3MmR
— Google India (@GoogleIndia) May 2, 2023
गूगल से पहले ये कंपनी लॉन्च करेगी एक सस्ती स्मार्टफोन सीरीज
गूगल से पहले 9 मई को पोको भारत में POCO F5 सीरीज लॉन्च करेगी. इसके तहत दो स्मार्टफोन बाजर में लॉन्च होंगे, पहला Poco F5 5G और दूसरा Poco F5 Pro 5G. इन सीरीज की कीमत 30 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.
यह भी पढ़ें
Android यूजर्स को OS 13 में मिल सकता है ये बड़ा बदलाव, आपके बड़े काम का होगा
[ad_2]
Source link