You are currently viewing Elon Musk हर हफ्ते करेंगे ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन, सवाल पूछने के लिए देने होंगे इतने रुपये

Elon Musk हर हफ्ते करेंगे ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन, सवाल पूछने के लिए देने होंगे इतने रुपये

[ad_1]

Elon Musk: ट्विटर को खरीदने के बाद से लेकर अब तक एलन मस्क प्लेटफार्म में कई बदलाव कर चुके हैं. लेटेस्ट चेंज “Super Follows” को सब्सक्रिप्शन के रूप में रिब्रांड करना है. अब पॉपुलर क्रिएटर या इनफ्लुएंसर अपने कंटेंट को एक्सक्लूसिव रख सकते हैं और इसके लिए हर महीने अपने फॉलोअर्स से चार्ज कर पैसे कमा सकता है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने खुद एक ट्वीट में कहा कि वे हर हफ्ते ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन करेंगे जो एक्सक्लूसिव उनके सब्सक्राइबर के लिए होगा. ‘आस्क मी एनीथिंग’ के तहत सवाल पूछने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा जिसका चार्ज हर महीने 390 रुपये है.

कमाई का पूरा पैसा आपका होगा

कंटेंट सब्सक्रिप्शन का फीचर यूजर्स को मोनेटाइजेशन टैब के अंदर मिलेगा. इसके तहत कोई भी पॉपुलर क्रिएटर अपने फॉलोअर्स से एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए पैसे चार्ज कर सकता है. मस्क ने एक ट्वीट में बताया कि कंपनी शुरुआत के 12 महीने तक कोई भी कमीशन नहीं लेगी. यानी कंटेंट सब्सक्रिप्शन के जरिए आप जितनी कमाई करेंगे तो वो सब आपका होगा. 12 महीने के बाद कंटेंट सब्सक्रिप्शन से होने वाली कमाई का 15 फीसदी लोगों को ट्विटर को देना होगा. 

ट्विटर को बेचना चाहते हैं मस्क

हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि कंपनी को चलाना बेहद दर्दनाक और रोलर कोस्टर जैसा है. अब तक कई उतार-चढ़ाव उन्होंने देख लिए हैं. एलन मस्क ने कहा कि यदि उन्हें कंपनी के लिए कोई सही व्यक्ति मिल जाएगा तो वह इसे बेच देंगे. दरअसल, मस्क न सिर्फ ट्विटर कंपनी के मालिक हैं बल्कि वे कई अन्य कंपनियां भी चलाते हैं. मस्क ट्विटर के बजाय अपने कोर प्रोजेक्ट पर ध्यान देना चाहते हैं.

live reels News Reels

अब ब्लू टिक के लिए देने पड़ते हैं पैसे

ट्विटर पर अब लिगेसी चैकमार्क का सिस्टम खत्म हो गया है और अब ब्लू टिक पाने के लिए हर महीने कंपनी को पैसे देने पड़ते हैं. भारत में वेब यूजर्स को 650 रुपये और आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को हर महीने 900 रुपये का भुगतान कंपनी को ब्लू टिक बनाए रखने के लिए करना होता है. ब्लू टिक के अलावा यूजर्स को ट्विटर ब्लू में कई फीचर्स मिलते हैं जिसमें ट्वीट को एडिट, लंबी वीडियो को पोस्ट, अंडू ट्वीट, बुकमार्क्स आदि फीचर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 2 और X Flip की डिटेल्स हुई लीक, इस कीमत पर लॉन्च हो सकता है ये फोल्डेबल फोन



[ad_2]

Source link

Leave a Reply