[ad_1]
Elon Musk vs Mark Zuckerberg: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जब से थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया है तब से लगातार एलन मस्क उन्हें टारगेट कर रहे हैं. केज फाइट को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और दोनों ही एक दूसरे पर कमेंट कर रहे हैं. इस बीच एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग पर फिर जुबानी हमला किया है और एक ट्वीट कर उन्हें लापरवाह बताया है.
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने थ्रेड्स ऐप से मार्क जुकरबर्ग के अंतिम पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेते हुए ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि मार्क का आखिरी पोस्ट 6 दिन पहले था. क्या वह ट्विटर से हार गए हैं? इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि ऐसा लगता है कि जैसे मार्क को अपने नए प्रोडक्ट की कोई चिंता नहीं है और वे केयरलेस हैं.
It has now been 6 days since the CEO of that other app has made a post. Did he give up on it already? pic.twitter.com/JIX07l5kD7
— greg (@greg16676935420) July 16, 2023
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
एक तरह जहां मस्क और मार्क आपस में जुबानी जंग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ AI वर्ल्ड में जुकरबर्ग और मस्क की एआई जनरेटेड छवियां इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और तस्वीरों में दोनों सीईओ को समुद्र तट पर सैर का आनंद लेते देखा जा सकता है. एलन मस्क ने भी ट्विटर पर तस्वीरों पर हंसते हुए इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है.
The good ending ❤️ pic.twitter.com/smQjNTzc45
— Sir Doge of the Coin ⚔️ (@dogeofficialceo) July 14, 2023
थ्रेड्स नहीं है ट्विटर का कंपटीटर
कुछ समय पहले इंस्टग्राम के हेड एडम मोसेरी ने ये कहा था कि थ्रेड्स ट्विटर का कंपटीटर नहीं है. इसमें हार्ड न्यूज और पॉलिटिक्स की खबरें नहीं आएंगी और कंपनी इन्हें प्रोमोट नहीं करेगी. थ्रेड्स को 5 जुलाई को कम्पनी ने 100 से ज्यादा देशो में लॉन्च किया था. इस ऐप ने महज 5 दिन में 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. फिलहाल 150 मिलियन से ज्यादा लोग थ्रेड्स ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक तरफ जहां थ्रेड्स का यूजरबेस लगातार बढ़ रहा है, दूसरी तरफ ट्विटर का नुकसान बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि कंपनी का कैश फ्लो नेगेटिव है और ads रेवेन्यू एकदम कम है.
यह भी पढें:
[ad_2]
Source link