[ad_1]
ChatGPT : OpenAI ने जब से एआई टूल ChatGPT को यूजर्स के लिए रोलआउट किया है तभी से ये फीचर सुर्खियों में बना हुआ है. समय के साथ धीरे-धीरे चैटजीपीटी भी अपग्रेड होता जा रहा है, अब हाल ही में ओपनएआई ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर चैटजीपीटी में जुड़े नए फीचर की पुष्टि की है. आप भी अगर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपका एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा बेहतर होने वाला है.
यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के मकसद से ओपनएआई नए फीचर्स को ऐप में जोड़ने का काम कर रहा है. X पर पोस्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब चैटजीपीटी केवल सितंबर 2021 तक की जानकारी ही नहीं देगा बल्कि रियल टाइम जानकारी भी यूजर्स को ऑफर करेगा.
Google Bard इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और यह एआई टूल यूजर्स को अप-टू-डेट जानकारी देता है, लेकिन अब तक चैटजीपीटी के पास सिर्फ सितंबर 2021 तक की ही जानकारी थी. ये कमी हर किसी को काफी खल रही थी, लेकिन अब ओपनएआई ने इस कमी को दूर कर दिया है.
चैटजीपीटी भी अब इंटरनेट ब्राउज कर आप लोगों को अप-टू-डेट जानकारी उपलब्ध कराने का काम करेगा, इसका मतलब यह है कि अब ये टूल डेटा के मामले में केवल सितंबर 2021 तक ही सीमित नहीं है.
अब भी है ट्विस्ट
बेशक ओपनएआई ने इस टूल को उपलब्ध करा दिया है लेकिन फिर भी ये फीचर हर कोई यूज नहीं कर पाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फीचर को अभी केवल चैटजीपीटी प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए GPT-4 के जरिए उपलब्ध कराया है. लेकिन ओपनएआई ने वादा किया है कि जल्द इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जल्द लाया जाएगा.
एक और लेटेस्ट फीचर
हाल ही में ओपनएआई ने यूजर्स के लिए इस एआई टूल में वॉयस कन्वर्सेशन फीचर को जोड़ा है, इस नए फीचर के आने के बाद अब ये एआई टूल सुन, देख और बातचीत भी कर पाएगा.
यह भी पढ़ें :
Meta Connect 2023: AI चैटबॉट, स्मार्ट glasses हुए लॉन्च, इवेंट की खास बातें यहां जानें
[ad_2]
Source link